रेलवे स्टेशन पर खड़े Shah Rukh Khan को पहचान पाना मुश्किल, इंटरनेट पर वायरल हुई थ्रोबैक फोटो

दरअसल फोटो में शाहरुख खान एक रेलवे स्टेशन पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को संजय रॉय ने शेयर किया है. वो भी इस फोटो का हिस्सा हैं.

शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी मेहनत दम पर पूरी दुनिया में अपना नाम बनाया है. आज वो जहां भी जाते हैं उन्हें देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हो जाते हैं. लेकिन अब शाहरुख खान की एक बेहद पुरानी फोटो इंटरनेट (Internet) पर वायरल हो रही है. जिसमें उन्हें पहली नजर में पहचान पाना मुश्किल है.

दरअसल फोटो में शाहरुख खान एक रेलवे स्टेशन पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को संजय रॉय ने शेयर किया है. वो भी इस फोटो का हिस्सा हैं. संजय ने बताया कि शाहरुख खान के साथ बाकी सभी लोग कलकत्ता जा रहे थे. एक शो के लिए जिसे बैरी जॉन ने डायरेक्ट किया था.

शाहरुख खान ने फिल्मों में आने से पहले कई टीवी शो में काम किया था. फौजी और सर्कस जिसमें काफी अहम रहें हैं. जबकि फिल्मों में शाहरुख के करियर की शुरुआत दिवाना से हुई जिसके बाद बाजीगर, डर, करण अर्जुन, दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी गम, कल हो ना हो, चक दे इंडिया, रब ने बना दी जोड़ी और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी शानदार फिल्में दी हैं.

Share Now

\