Aryan Khan को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े की सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस अधिकारियों पर जासूसी का लगाया था आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक समीर वानखेड़े ने इस मामले को लेकर महाराष्ट्र पुलिस प्रमुख से मुलाकात की और केंद्र सरकार भी शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने सबूत के तौर पर जासूसी करने वालों के सीसीटीवी फुटेज भी जमा करवाए हैं.

Aryan Khan को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े की सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस अधिकारियों पर जासूसी का लगाया था आरोप
एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े और पत्नी क्रांति रेडकर (Photo Credits : Instagram)

क्रूज शिप में होने वाली रेव पार्टी पर छापा मारकर आर्यन खान (Aryan Khan) सहित कई लोगों को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल हाल ही में समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया था कि 2 पुलिसकर्मी और कुछ अज्ञात लोग उनका पीछा कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद अब वानखेड़े के लगाए आरोपों की जांच की जा रही है साथ ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समीर वानखेड़े ने इस मामले को लेकर महाराष्ट्र पुलिस प्रमुख से मुलाकात की और केंद्र सरकार भी शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने सबूत के तौर पर जासूसी करने वालों के सीसीटीवी फुटेज भी जमा करवाए हैं. जिसके बाद उन्होंने अपने और परिवार की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था. ऐसे में उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

जबकि वहीं इस मामले पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वाल्से-पाटिल ने साफ किया है कि राज्य सरकार ने पुलिस या खुफिया विभाग को समीर वानखेड़े के जासूसी का कोई आदेश नहीं दिया है. उन्होंने इस मामले में डीजीपी से शिकायत की है. हम उनकी शिकायत पर गौर करेंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Disha Salian Case: दिशा सालियान मामले में मुंबई पुलिस का हाईकोर्ट में हलफनामा; मौत आत्महत्या से हुई, साजिश या यौन उत्पीड़न के सबूत नहीं

Shefali Jariwala Passed Away: शेफाली जरीवाला के घर पहुंची फॉरेंसिक टीम, रात में कुक और मेड से हुई पूछताछ

Mumbai: जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर से दो युवक गिरफ्तार, दोनों अज्ञात शख्स जीशान को फॉलो कर रहे थे

Chennai Drug Case: अभिनेता कृष्णा गिरफ्तार, पुलिस ने लिया ब्लड सैंपल

\