Aryan Khan को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े की सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस अधिकारियों पर जासूसी का लगाया था आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक समीर वानखेड़े ने इस मामले को लेकर महाराष्ट्र पुलिस प्रमुख से मुलाकात की और केंद्र सरकार भी शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने सबूत के तौर पर जासूसी करने वालों के सीसीटीवी फुटेज भी जमा करवाए हैं.
क्रूज शिप में होने वाली रेव पार्टी पर छापा मारकर आर्यन खान (Aryan Khan) सहित कई लोगों को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल हाल ही में समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया था कि 2 पुलिसकर्मी और कुछ अज्ञात लोग उनका पीछा कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद अब वानखेड़े के लगाए आरोपों की जांच की जा रही है साथ ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समीर वानखेड़े ने इस मामले को लेकर महाराष्ट्र पुलिस प्रमुख से मुलाकात की और केंद्र सरकार भी शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने सबूत के तौर पर जासूसी करने वालों के सीसीटीवी फुटेज भी जमा करवाए हैं. जिसके बाद उन्होंने अपने और परिवार की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था. ऐसे में उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
जबकि वहीं इस मामले पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वाल्से-पाटिल ने साफ किया है कि राज्य सरकार ने पुलिस या खुफिया विभाग को समीर वानखेड़े के जासूसी का कोई आदेश नहीं दिया है. उन्होंने इस मामले में डीजीपी से शिकायत की है. हम उनकी शिकायत पर गौर करेंगे.