Mumbai Local Trains: देश में बढ़ते कोरोना वायरस संकट को मद्देनजर रखते हुए मुंबई की लाइफलाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेन बीते 6 महीने से भी ज्यादा समय से सामन्य नागरिकों के लिए बंद रखा गया है. इसके चलते आम लोगों को अपने दफ्तर और अन्य कामकाज के जगहों पर पहुंचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर लोग सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं जिसके चलते सुबह-शाम हाईवे पर काफी ट्रैफिक जैम भी देखने को मिलता है. लोगों की इन तकलीफों की और सरकार का ध्यान खींचते हुए एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने ट्विटर अपनी आवाज उठाई है.
टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' अनीता भाभी का किरदार निभाने के लिए मशहूर सौम्या टंडन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ट्वीट करते हुए लिखा, "बस के लिए इतनी बड़ी लाइन, लोग 2 घंटे से वहां खड़े हैं, बसें लोगों से भरी पड़ी हैं. जब मॉल्स, रेस्टोरेंट, थिएटर सब खुले हैं तो लोकल ट्रेन शुरू न करके गरीब और मिडिल क्लास लोगों को टॉर्चर क्यों करना? आम आदमी काम पर कैसे जाएगा? उन्हें भूख से मरने से बचाएं और कृपया लोकल को जल्द शुरू करें."
Huge line for bus ppl standing since 2 hours, bus brimming with ppl. When Malls/restaurants/theatres all open why torture the poor/middle class by not opening local trains. How will poor commute for work. Please let’s save them from starving, please start the local @OfficeofUT
— Saumya Tandon (@saumyatandon) October 11, 2020
अपने इस ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय को भी टैग किया है. उनके इस ट्वीट पर लोगों ने उनका साथ देते हुए कहा कि सौम्या ने बिलकुल सही कहा है और आम जनता को ट्रेन बंद रहने के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बताते चलें कि महाराष्ट्र में 31 अक्टूबर तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. हाल ही में राज्य के स्वास्थमंत्री राजेश टोपे ने बयान देते हुए कहा कि नवंबर के अंत तक लॉकडाउन की अन्य पाबंदियों पर रोक लगाते हुए सभी क्षेत्रों के कामों को सामन्य रूप से शुरू कर दिया जाएगा.