सारा अली खान ने इस अंदाज में 'अब्बा' सैफ अली खान को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की ये खास तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. कई फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां भी दी हैं. उनकी बेटी सारा अली खान ने भी खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं

सारा अली खान द्वारा शेयर की गई फोटो (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. कई फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां भी दी हैं. उनकी बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इब्राहिम, तैमूर और सैफ के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा कि, "जन्मदिन की शुभकामनाएं अब्बा. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं." सारा की फोटो पर 10 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

सैफ के जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'लाल कप्तान' का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में सैफ एक नागा साधू की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म में जोया हुसैन और मानव विज भी अहम रोल में है. 'लाल कप्तान' का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है.

यह भी पढ़ें:- सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन के साथ खास अंदाज में मनाया अपना 24वां जन्मदिन, देखें ये रोमांटिक तस्वीर

सारा की बात करें तो वह इन दिनों 'कूली नंबर 1' की शूटिंग में व्यस्त है. इस फिल्म में वरुण धवन भी अहम रोल में है. इसके अलावा सारा जल्द ही फिल्म 'लव आजकल 2' में भी नजर आएंगी. फिल्म में कार्तिक आर्यन भी अहम भूमिका में है. इम्तियाज अली इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.

Share Now

\