सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन के साथ खास अंदाज में मनाया अपना 24वां जन्मदिन, देखें ये रोमांटिक तस्वीर
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन (Photo Credits: Instagram)

सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने इस अवसर पर उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया. मगर अब उस शख्स ने भी सारा को इन्स्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई दी है जिसकी विश का एक्ट्रेस बेसब्री से इंतजार कर रही होगी. हम यहां पर बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की बात कर रहे हैं. खैर, ये तो सिर्फ सोशल मीडिया की दुनिया की बात है. असल में सारा कार्तिक के साथ ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

कार्तिक ने सारा के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. तस्वीर में सारा का बर्थडे केक भी देखा जा सकता है. एक दूसरे के साथ दोनों बेहद खुश हैं. ये तस्वीर बैंकॉक की बताई जा रही है. एक्टर ने फोटो को कैप्शन दिया कि, "हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस. और ईद मुबारक (इस बार बिना मास्क के साथ)."

 

View this post on Instagram

 

Happy Birthday Princess @saraalikhan95 ❤️ And Eid Mubarak (this time without the mask )

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

यह भी पढ़ें:- सारा अली खान के घर के बाहर दिखें कार्तिक आर्यन, मीडिया को देखकर छुपा लिया चेहरा, देखें तस्वीरें

आपको बता दें कि सारा और कार्तिक जल्द ही फिल्म 'लव आजकल 2' में साथ नजर आएंगे. इम्तियाज अली ने फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म को हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में फिल्माया गया है. सारा और कार्तिक 'लव आजकल 2' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. दोनों के फैन्स बड़े पर इस जोड़ी को साथ देखने के लिए बेताब है.