सपना चौधरी ने TikTok एप के बैन का विरोध करनेवालों के लिया जारी किया वीडियो, कहा- चीन हमारे पैसों का हमपर गलत इस्तेमाल करता है
सपना चौधरी (Photo Credits: Instagram)

टिकटॉक (TikTok) समेत 58 अन्य एप्स को बैन करने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए हरयाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सपना ने जहां सरकार के इस आदेश की सराहना की वहीं इसका विरोध कर रहे लोगों को समझाते हुए बताया कि चीन इन एप्स द्वारा भारत से कमाए पैसों को गलत ढंग से इस्तेमाल करता है. इसी के चलते इसको यहां बैन करना सराहनीय कदम है.

सपना ने अपने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अनेकता में एकता, ही हमारी शान है। इसलिए, हमारा भारत 🇮🇳 महान है।" ये भी पढ़ें: Chinese Apps Banned in India: TikTok एप बैन होने पर आया मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन, एक्ट्रेस ने कहा- ये लॉकडाउन का सबसे बेहतरीन फैसला है

सपना ने अपने इस वीडियो में कहा, "नमस्कार, भारत सरकार का कल एक बड़ा फैसला सुनने को मिला कि टिकटॉक सहित 58 एप्स को इंडिया ने बैन कर दिया है. मैं इस फैसले की पूरी तरह से सराहना करती हूं. ये बहुत ही उम्दा फैसला है. साथ ही साथ जो इस फैसले का विरोध कर रहे हैं उनको मैं समझाना चाहती हूं कि चाइना की एप को हम यूज करते हैं उनको फंड जाता है, इनको पैसा जाता है और उसी पैसे का मिसयूज वो हमारे ऊपर पर करते हैं. तो ये गलत बात है. आपको सरकार का साथ देना चाहिए. इस फैसले की सराहना करनी चाहिए और जितने भी हमारे फौजी भाई लद्दाख की सीमा पर खड़े हैं उनको मैं हाथ जोड़कर तहे दिल से धन्यवाद करती हूं और यही कहती हूं कि जय हिंद. जय भारत."

ये भी पढ़ें: Chinese Apps Banned: कंगना रनौत ने चायनीज एप्स के बैन पर कहा- हमें भारत से उनकी जड़े काटना होगा

आपको बता दें कि भारत सरकार के इस फैसले का मलाइका अरोड़ा, टिकटॉक स्टार जन्नत जुबैर समेत अन्य कई लोगों ने समर्थन किया है. बताते चलें कि प्लेस्टार से टिकटॉक, हेलो एप समेत अन्य एप्स को अब हटा दिया गया है और इसे पूरी तरह से बैन करने की प्रक्रिया जारी है.