हरयाणवी डांसर सपना चौधरी ने नजफगढ़ पुलिस के साथ मिलकर जरुरतमंदों के लिए बनाया खाना, देखें Video
रयाणवी डांसर सपना चौधरी इन दिनों सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हुई नजर आ रही हैं. सपना ने हाल ही में दिल्ली की नजफगढ़ पुलिस के साथ मिलकर भूखे और जरुरतमंदों के लिए खाना बनाया.
Lockdown in India: हरयाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इन दिनों सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हुई नजर आ रही हैं. सपना ने हाल ही में दिल्ली की नजफगढ़ पुलिस (Najafgarh Police, Delhi) के साथ मिलकर भूखे और जरुरतमंदों के लिए खाना बनाया. सपना का एक वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिला है जिसमें वो पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर खाना बनाती हुई नजर आ रही हैं.
वायरल वीडियो में सपना जमीन पर बैठकर पूड़ी बनाती दिखाई दे रही हैं. बताया गया कि आमतौर पर महिला अधिकारी इस काम को पूरा करती आई हैं लेकिन इस बार सपना ने भी इन अफसरों की मदद करने का फैसला किया. एबीपी न्यूज से बातचीत में सपना ने कहा, "आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि मैं नजफगढ़ में रहती हूं."
अपने डांस और अपने ठुमकों के दम पर लोगों का दिल जीतने वाली सपना भी अब लॉकडाउन (Lockdown) के चलते परेशान लोगों की मदद को आगे आई हैं. उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 11' (Bigg Boss 11) से देशभर में बड़ी लोकप्रियता हासिल की थी.
शो से बाहर आने के बाद भी उन्होंने म्यूजिक एल्बम और फिल्म में भी काम किया. लेकिन जिससे उन्होंने अपनी पहचान मिली वो थे लाइव स्टेज शोज. इसी के चलते सपना ने इतनी सफलता के बावजूद अपने स्टेज शोज को बरकरार रखा. उनके लाइव परफॉर्मेंसेस को देखने के लिए अब भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.