Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की जिंदगी काफी विवादित रही है, बावजूद इसके उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. हाल ही में संजय दत्त ने अपनी जुड़ी से जुड़ा एक ऐसा वाक्या बताया है जो उनकी जिंदगी और मौत का निर्णय लेने वाला था. संजय दत्त को 2020 में पता चला था कि उन्हें कैंसर हुआ. इसके बाद वे पूरी तरह से बिखर गए थे. क्योंकि उन्होंने अपनी आंखों के सामने कैंसर की वजह से अपनी मां और अपनी पत्नी को मरते देखा था. संजय दत्त कैंसर की इलाज और कीमो थैरपी नही करवाना चाहते थे.
View this post on Instagram
संजय दत्त हाल ही में अपनी बहन प्रिया दत्त के साथ एक इवेंट में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपनी कैंसर की जर्नी के बारे में खुलकर बताया, मुझे कमर में दर्द था. जिसे मैं हॉट वॉटर बॉटल के साथ ट्रीट कर रहा था और पेनकिलर भी ले रहा था. एक दिन मुझे सांस नहीं आ रही थी. तब मुझे अस्पताल ले जाया गया. तब मेरे पास एक आदमी आया और उसने कहा कि मुझे कैंसर है.
संजय दत्त ने कहा, उस वक्त मैं अस्पताल में अकेला था, मेरी पत्नी दुबई गई हुई थी, मेरे पास कोई भी नहीं था. मेरा परिवार, बहन कोई भी नहीं था. जब आप इस तरह की कोई खबर सुनते है और तभी उसी वक्त आपके सामने आपकी पूरी लाइफ दिखने लगती है. मेरे फैमिली में एक कैंसर हिस्ट्री रही है. मेरी मां ने पैंक्रिएटिक कैंसर की वजह से अपनी जान गंवाई थी और मेरी पत्नी ऋचा शर्मा को भी ब्रेन कैंसर था.
View this post on Instagram
एएक्टर ने आगे कहा, तो जो पहली चीज मैंने कही वो थी कि मुझे कीमोथेरेपी नहीं करवानी है. मैंने कहा मरना है तो मरूंगा, पर इलाज नहीं कराउंगा. लेकिन मैंने सिर्फ अपने परिवार की वजह से ये ट्रीटमेंट लिया क्योकि में अपने परिवार को बिखरते हुए नहीं देख सकता था.