KGF: Chapter 2: नवंबर के पहले हफ्ते में संजय दत्त शुरू कर सकते हैं शूटिंग- रिपोर्ट

फिल्म में अधीरा बन विलेन का रोल निभाने जा रहे संजय दत्त ने फिल्म की काफी शूटिंग पूरी कर ली है. ऐसे में फिल्म की फाइनल शूटिंग के लिए संजू बाबा नवंबर के पहले हफ्ते में सेट को ज्वाइन कर लेंगे.

फिल्म 'केजीएफ 2' से संजय दत्त का लुक (Photo Credits: Facebook)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन के कारण तमाम फिल्मों की शूटिंग थम सी गई थी. लेकिन 5 महीने के लंबे ब्रेक के बाद सुपरहिट फिल्म KGF के सीक्वल की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी. ऐसे में अब खबर आ रही है कि इसे सेट को अब फिल्म की लीड कास्ट ने ज्वाइन कर लिया है. फिल्म में रॉकी बने यश (Yash) ने बुधवार को इसके सेट को ज्वाइन किया है. यश के साथ फिल्म की लीडिंग एक्ट्रेस सृंधी शेट्टी ने भी सेट पर शूटिंग शुरू कर चुकी है. मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अभी बंगलौर में चल रही है. जिसके बाद 20 दिनों के शूट के लिए पूरी टीम हैदराबाद जाएगी. जहां दमदार एक्शन सीन्स फिल्माने के लिए जमकर खर्च किया जा रहा है. जबकि फिल्म का क्लाइमेक्स भी हैदराबाद में शूट किया जाएगा. फिल्म के क्लाइमेक्स को शानदार बनाने के लिए यश ने खूब मेहनत की है. जिसके लिए उन्होंने अपने लुक के साथ फिटनेस पर जमकर मेहनत की है.

तो वहीं रिपोर्ट की माने तो फिल्म में अधीरा बन विलेन का रोल निभाने जा रहे संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने फिल्म की काफी शूटिंग पूरी कर ली है. ऐसे में फिल्म की फाइनल शूटिंग के लिए संजू बाबा नवंबर के पहले हफ्ते में सेट को ज्वाइन कर लेंगे. यह भी पढ़े: KGF 2 FIRST LOOK: फिल्म 'केजीएफ 2' से संजय दत्त का हैरतंगेज लुक हुआ रिलीज, जन्मदिन पर एक्टर ने फैंस को दिया सरप्राइज

फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील फिल्म की शूटिंग को नवंबर महीने में ही खत्म करना चाहेंगे ताकि पोस्ट प्रोडक्शन का काम जल्द से जल्द शुरू किया जा सके.

Share Now

\