संजय दत्त की बेटी को ट्रोल कर रहे यूजर को मिला करारा जवाब, त्रिशाला दत्त ने कहा- मेरे पिता को टैग करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा 
संजय दत्त और त्रिशाला दत्त (Photo Credits: Instagram))

संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) ने हाल ही में अपनी मां ऋचा शर्मा को याद करते हुए उनके साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो पर उनकी सौतेली मां मान्यता दत्त (Manyata Dutt) और बुआ प्रिया दत्त (Priya Dutt) ने भी कमेंट किया था और ये काफी चर्चा में भी था. अब त्रिशाला की एक फोटो पर ऐसा कमेंट आया जिसे देखकर वो चिढ़ गई और उस शख्स की जमकर क्लास लगाई. त्रिशाला ने उस यूजर को ये तक कह डाला कि उनके कमेंट में पिता संजय दत्त को टैग करने का कोई अर्थ नहीं होगा.

दरअसल, हुआ ये कि त्रिशाला ने कुछ ही समय पहले अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो पीले रंग की ड्रेस पहनी हुईं सड़क के बीच में खड़ी पोज करती हुई नजर आईं. असल में ये उनकी पुरानी फोटो थी जिसे एक इंटरनेट यूजर उनकी लेटेस्ट फोटो समाज बैठा.

त्रिशाला दत्त की फोटो (Photo Credits: Instagram)

इस फोटो को लेकर त्रिशाला को ज्ञान देते हुए उस व्यक्ति ने कमेंट किया, "ये देखकर मैं स्तब्ध रह गया हूं. तुम खुद एक डॉक्टर हो और न्यूयॉर्क में 40 प्रतिशत कोरोना वायरस के केस हैं और बजाये अपने आप को मास्क से ढककर क्वारंटाइन में रहने के तुम इतने छोटे कपड़े पहनकर बीच रोड पर खड़ी हो. जो लोग तुम्हारी प्रोफाइल को फॉलो करते हैं उन लोगों के लिए तुम क्या उदाहरण पेश कर रही हो? क्या तुम यही चाहती हो कि तुम्हारे पिता भी तुम्हारे लिए उसी तरह रोए जिस तरह से तुम अपने बॉयफ्रेंड के जाने पर रो रहीं थी. संजय दत्त यही सिखाया है आपने? यही तालीम दी है आपने? जिसमें कॉमन सेंस की इतनी कमी है? चिंता के नाते बोल रहा हूं तुम दोनों को, आगे आप लोगों की मर्जी, शांति."

त्रिशाला ने लगाई ट्रोलर को फटकार (Photo Credits: Instagram)

ये भी पढ़ें: संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त ने शेयर की मां ऋचा शर्मा की फोटो तो खुद को रोक नहीं पाई मान्यता दत्त, कर दिया ये कमेंट

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद त्रिशाला ने जवाब दिया, "तुम मुझे कॉमन सेंस रखने की बात कर रहे हो? और तुम्हारा क्या अगर तुम कैप्शन ठीक सBoBlstuSEqu3Q4JLo6+PFirvvFveSO262rYryrvfXqsmrVa2Oq2W1oabJbv+htJtkPDeK6O4VFqZMI3nZmujugv32/AnDw8rpMQFwGuklThiSXIBxFbJ8MeehKzkyAKfrGq5NHIMwMUzZtwxzA4HICzN4RJq8Y3YGlzjvlq+DPQmIUd87aV0HszzxFw6/XQmUQ9LsslHHj1tumZqvfUlXSv59adVrnzjmWafXUnaBKztKKQ45+hzsR7LjbbQxtpN9c46Mopm3H5L0vWSglMtbY7Ywt134pQsXvfU/6mWmXfOaSJO+SOWNz74ykxL/jkmoWOeOQCbF7B32ZOfDknqRWeu+Y2vZx277I7QTiPYVLeeO9+8zw24sGsDD6fwtu5e/CKnAom86qmyjnvzz0/SrfRMJr868507nz0i0TfJK8kGpK/++urreruNwzct/viGRA8k924XzjKm4B8+P/2EsB/3Lqe/aY2rf6YDYO9+NIAGSi9/OmrUoxAIOwUu0IH4K6AB+Xe98FmwEQLEIAR1dMAO+u+DjAhhAwkQgBa68IUwjOGuYvgjSCUQhYlQ4QqNxUPbYYlgWyIVDslnAAxikIdIVN7q0DXEHLrOiEdMYg9tB0QsTaqJhxATFP8daD4pMmlmPmwZyv6HRT3gaYtcHKAXwUjFLP2pjFl8Ihq76EWRtZFY0oIj+eSIRjXWkYqqqpoe96jDNNZxWBADpPUSNcj6yYiBfTyiH/8IPCd9qZFO1KAmN3lJTHryk6AMpShHScpSmvKUqEylKlfJyla68pWwjKUsZ0nLWtrylrjMpS53ycte+vKXwAymMIdJzGIa85jITKYyl8nMZjrzmdCMpjSnSc1qWvOa2MymNrfJzW5685vgDKc4x0nOcprznOhMpzrXyc52uvOd8IynPOdJz3ra8574zKc+98nPfvrznwANqEAHStCCGvSgCE2oQhfK0IY69KEQjahEJ0qH0Ypa9KIYzahGN8rRjnr0oyANqUhHStKSmvSkKE2pSlfK0pa69KUwjalMZ0rTmtr0pjjNqU53ytOe+vSnQA2qUIdK1KIa9ahITapSl8rUpjr1qVCNqlSnStWqWvWqWM2qVrfK1a569atgDatYx0rWspr1rGhNq1rXyta2uvWtcI2rXOeKwwQAADs=" data-src="https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/trishala-dutt.jpg" alt="" width="1080" height="" />

त्रिशाला दत्त की फोटो (Photo Credits: Instagram)

इस फोटो को लेकर त्रिशाला को ज्ञान देते हुए उस व्यक्ति ने कमेंट किया, "ये देखकर मैं स्तब्ध रह गया हूं. तुम खुद एक डॉक्टर हो और न्यूयॉर्क में 40 प्रतिशत कोरोना वायरस के केस हैं और बजाये अपने आप को मास्क से ढककर क्वारंटाइन में रहने के तुम इतने छोटे कपड़े पहनकर बीच रोड पर खड़ी हो. जो लोग तुम्हारी प्रोफाइल को फॉलो करते हैं उन लोगों के लिए तुम क्या उदाहरण पेश कर रही हो? क्या तुम यही चाहती हो कि तुम्हारे पिता भी तुम्हारे लिए उसी तरह रोए जिस तरह से तुम अपने बॉयफ्रेंड के जाने पर रो रहीं थी. संजय दत्त यही सिखाया है आपने? यही तालीम दी है आपने? जिसमें कॉमन सेंस की इतनी कमी है? चिंता के नाते बोल रहा हूं तुम दोनों को, आगे आप लोगों की मर्जी, शांति."

त्रिशाला ने लगाई ट्रोलर को फटकार (Photo Credits: Instagram)

ये भी पढ़ें: संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त ने शेयर की मां ऋचा शर्मा की फोटो तो खुद को रोक नहीं पाई मान्यता दत्त, कर दिया ये कमेंट

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद त्रिशाला ने जवाब दिया, "तुम मुझे कॉमन सेंस रखने की बात कर रहे हो? और तुम्हारा क्या अगर तुम कैप्शन ठीक से पढ़कर अपने लिए थोड़ा कॉमन सेन्स बटोर लो. TBT का अर्थ यही होता है कि ये फोटो बहुत समय पहले ली गई है. मेरे पोस्ट पर आकर बकवास करने से पहले अपने तत्थों को सही करो और मेरा कैप्शन ठीक से पढ़ो और हां, मेरे पिता को टैग करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, अच्छी कोशिश थी."

गौरतलब है कि बाद में त्रिशाला ने किसी भी विवाद और चर्चा को बढ़ावा देने के लिए अपनी उस फोटो को ही डिलीट कर दिया. त्रिशाला संजय दत्त की बड़ी बेटी हैं जो अमेरिका में रह रही हैं.