Sanjay Dutt Beats Cancer: संजय दत्त ने कैंसर को दी मात, अक्षय कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा ये खास ट्वीट

अक्षय कुमार और संजय दत्त एक साथ फिल्म पृथ्वीराज में साथ नजर आने जा रहे हैं. इसलिए अक्षय ने संजू बाबा से सेट पर मिलने की बात कही.

Sanjay Dutt Beats Cancer: संजय दत्त ने कैंसर को दी मात, अक्षय कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा ये खास ट्वीट
अक्षय कुमार और संजय दत्त (Image Credit: Instagram)

Sanjay Dutt Beats Cancer: आज का दिन बॉलीवुड के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं था. क्योंकि मुश्किल वक्त में संजय दत्त के कैंसर पर मात देने की खबर किसी अच्छी खबर से कम नहीं है. इस बात की जानकारी खुद संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया पर दी. संजय दत्त ने पोस्ट करके लिखा कि "आज जब मैं ये खुशखबरी आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूं, मेरा हृदय कृतज्ञता से भर गया है. पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए सबसे मुश्किल रहे हैं. लेकिन जैसा कि हम कहते हैं, भगवान सबसे मुश्किल जंग भी सबसे बहादुर सिपाहियों को ही देता है. आज अपने बच्चों के जन्मदिन पर आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है किसी मैं इस जंग में विजयी साबित हुआ हूं और अपने परिवार की भलाई और उनकी सेहत का सबसे बढ़िया तोहफा दे पा रहा हूं."

संजय दत्त का ये पोस्ट देखने के बाद खिलाडी अक्षय कुमार अपनी खुशी जाहिर करने से रोक नहीं पाए. अक्षय कुमार ने लिखा ‘बेस्ट न्यूज, बाबा ये जानकर खुशी हुई. आप से सेट पर मिलने का इंतजार रहेगा.

आप बता दे कि अक्षय कुमार और संजय दत्त एक साथ फिल्म पृथ्वीराज में साथ नजर आने जा रहे हैं. इसलिए अक्षय ने संजू बाबा से सेट पर मिलने की बात कही. जाहिर है दोनों को साथ देखना फैंस के लिए खास होगा. इस फिल्म में अक्षय के अपोसिट मानुषी छिल्लर भी नजर आयेंगी.

Share Now

संबंधित खबरें

संजय दत्त ने प्रिया दत्त और नम्रता दत्त को बताया अपनी ताकत, कहा- मेरा सबसे बड़ा सौभाग्य...

Hera Pheri 3 Update: 'हेरा फेरी 3' फिर पटरी पर, अक्षय कुमार बोले - ‘नहीं, ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था’

Sarzameen: इब्राहिम अली खान की दमदार आवाज सुन फैंस हुए दीवाने, बोले - ‘कल जल्दी क्यों नहीं आता!

Akshay Kumar का लंदन में फैन से हुआ झगड़ा! छिपकर VIDEO बनाने पर हुई बहस; बातचीत के बाद सुलझा मामला

\