Actor Sandeep Nahar के परिवार वालों ने उनकी पत्नी और सास के खिलाफ दर्ज किया मामला, खुदकुशी के लिए उकसाने का लगाया आरोप

बॉलीवुड अभिनेता संदीप नाहर की मौत के बाद अब उनके परिजनों ने कानूनी रूप से उन्हें न्याय दिलाने का फैसला किया है. एक्टर के परिवार वालों ने उनकी पत्नी कंचन और उनकी सास के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है.

संदीप नाहर (Photo Credits: Instagram)

Actor Sandeep Nahar Suicide Case: बॉलीवुड अभिनेता संदीप नाहर की मौत के बाद अब उनके परिजनों ने कानूनी रूप से उन्हें न्याय दिलाने का फैसला किया है. एक्टर के परिवार वालों ने उनकी पत्नी कंचन और उनकी सास के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है. परिवार ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया जिसके चलते उन्होंने अपनी जान दे दी. इस मामले में गोरगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है.

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, इस केस में पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ केस की रिपोर्ट पहले ही दर्ज की है. संदीप ने अपनी मौत से चंद घंटों पहले फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करके अपनी आपबीति सुनाई थी और बताया था कि वो इस दुनिया को अलविदा कहने जा रहे हैं.

संदीप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, "मैंने पहले ही खुदकुशी कर ली होती लेकिन मैंने खुद को समय देने का सोचा और उम्मीद की कि चीजें जल्द ठीक हो जाएंगी. मैं कहीं नहीं जा सकता. मैं नहीं जानता मेरे जाने के बाद क्या होगा लेकिन मैं इस जिंदगी से तंग आ चूका है. मेरा सिर्फ एक ही अनुरोध है कि जब मैं चला जाऊं तो कंचन से कुछ मत कहना लेकिन उनका इलाज जरूर करवाना."

ये भी पढ़ें: Sandeep Nahar Suicide Case में फंसी उनकी पत्नी, पुलिस ने कंचन के खिलाफ दर्ज किया आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला

अपने सुसाइड नोट में संदीप ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ आए दिन के झगड़े से तंग आ चुके थे और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था. जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, संदीप की अंतिम क्रिया हरियाणा में की जाएगी. फिलहाल उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, संदीप को गोरगांव स्थित उनके घर पर सीलिंग फैन से लटका पाया गया था. उन्हें पास के एक अस्पताल में ले जाया गया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. संदीप ने 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'केसरी', समेत अन्य कई फिल्मों में काम किया था.

Share Now

\