Salman Khan की राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई आज हो रही है रिलीज, जानिए कैसे और कहां देख सकते हैं ये फिल्म
सलमान की ये फिल्म भारत के बाहर कई देशों के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है कि इंडिया में दर्शक इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. जिसके लिए उन्हें पे पर व्यू के हिसाब से भुगतान करना होगा.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई ( Radhe – Your Most Wanted Bhai) आज रिलीज होने जा रही है. कोरोना वायरस के चलते देश के लगभग सभी सिनेमाघर बंद है. ऐसे में दर्शकों को अपने सुपरस्टार की फिल्म को देखने के लिए बेचैनी होना लाजमी है. आपको बता दे कि सलमान की ये फिल्म भारत के बाहर कई देशों के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है कि इंडिया में दर्शक इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. जिसके लिए उन्हें पे पर व्यू के हिसाब से भुगतान करना होगा. दर्शक Zee की पे पर व्यू की सर्विस जैसे ZeePlex पर देखने मिलेगी. ये फिल्म Zee5, Zee5 OTT और सभी बड़े DTH ऑपरेटर पर देख सकते हैं. इसके लिए 249 रुपए का भुगतान करना होगा.
जबकि इंडिया में महज ये फिल्म त्रिपुरा के 3 सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म SSr Rupasi, बालका सिनेमा और SSR धर्मनगर में रिलीज होने जा रही है. हालांकि नाईट कर्फ्यू आखिरी शो 3 बजे का ही होगा.
जबकि वहीं देश के बार 40 देशों में फिल्म रिलीज होने जा रही हैं. जिसमें न्यूजीलैंड, कनाडा, दुबई और UAE अहम् देश है.