सलमान खान से शादी का सवाल पूछने वालों की बोलती बंद कर देगा उनका नया गाना ‘स्वैग से सोलो’, देखें वीडियो
बिग बॉस के मंच पर पहुंचे न्यूज एंकर रजत शर्मा ने भी सलमान की शादी को लेकर ताना मारा.
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) एक ऐसे शख्स है जिनकी शादी की चिंता उनसे ज्यादा दूसरे लोगों को रहती हैं. यही वजह है कि 54 साल उम्र हो जाने के बावजूद शादी के सवाल उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में अब सलमान खान ने उन सभी लोगों को जवाब दे रहे हैं जो उनकी शादी का सवाल लिए उनका पीछा करते रहे हैं. इस गाने में सलमान को बैचलर होने के फायदे बताते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल सलमान खान का ये खास अवतारा नजर आ रहा है. पेप्सी के नए एड में. जिसके गाने में सलमान खुद को स्वैग से सोलो से बता रहे हैं. दरअसल ये बैचलर्स के लिए एक नया एंथम होने जा रहा है.
इस गाने में सलमान खान संग मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी नजर आ रहे हैं. जहां दोनों मिलकर कई मजेदार स्टेप्स करते दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखिए सलमान खान का ये खास गाना. यह भी पढ़े: बिग बॉस 13 में सलमान खान से मिलेंगे एक्टर अभिमन्यु दासानी
दरअसल सलमान खान की शादी का मुद्दा नया नहीं है. हाल ही में बिग बॉस के मंच पर पहुंचे न्यूज एंकर रजत शर्मा ने भी सलमान की शादी को लेकर ताना मारा. जहां रजत शर्मा ने सलमान से कहा कि आप बिग बॉस के घर में सबके रिलेशन को तोड़ते दिखाई दे रहे हैं. तो क्या ना शादी करूंगा और ना ही करने दूंगा का फ़ॉर्मूला फॉलो कर रहे हैं? जिसे सुनने के बाद सभी हंस पड़ते हैं.