अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह के बाद सलमान खान भी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का बनेंगे हिस्सा?
रोहित शेट्टी और सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'इंशाअल्लाह' (Inshallah) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'सूर्यवंशी' ( Sooryavanshi) पहले बड़े पर्दे पर साथ रिलीज होने वाली थी मगर अब इस क्लैश को टाल दिया गया है. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर 'सूर्यवंशी' अब 27 मार्च, 2020 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. सलमान ने ही इस फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा की और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के लिए प्यार भरा संदेश भी लिखा. पोस्ट में सलमान ने रोहित को अपना छोटा भाई बताया.

पिंकविला के सूत्रों के मुताबिक, "रोहित और सलमान ने 2 स्क्रिप्ट्स पर चर्चा की है. उनमें से एक कॉप ड्रामा है. रोहित के पास समय है और वह मार्वल सुपरहीरोज की तरह बॉलीवुड में एक कॉप यूनिवर्स बनाना चाहते हैं. उनके पास पहले से ही 3 फ्रैंचाइजी है- सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी. और अब जब वो सलमान के साथ एक एक्शन फिल्म प्लान कर रहे हैं, तो हो सकता है कि सलमान एक बार फिर से पुलिस की वर्दी पहने."

 

View this post on Instagram

 

I always thought of him as my younger brother and today he proves it... @itsrohitshetty Sooryavanshi releasing on 27th March, 2020.

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

यह भी पढ़ें:- Clash Averted: सलमान खान की खातिर रोहित शेट्टी ने बदली 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट, अब इस दिन देगी दस्तक

इसके आगे सूत्रों ने कहा कि, "सलमान खान की दबंग 3 इस साल रिलीज होने जा रही है. वो रोहित के साथ इस फिल्म का चौथा पार्ट कर सकते हैं. उन्होंने इस कॉन्सेप्ट के बारे में भी बात की है क्योंकि चुलबुल पांडे एक आइकॉनिक किरदार है. अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह वाला रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स 'दबंग' के साथ मिल सकता है." अब देखना होगा कि सलमान खान रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनते हैं कि नहीं.