Clash Averted: सलमान खान की खातिर रोहित शेट्टी ने बदली 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट, अब इस दिन देगी दस्तक
सलमान खान और रोहित शेट्टी (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की आगामी फिल्मों को लेकर फैंस के बीच असमंजस बना हुआ था. एक तरफ जहां सलमान खान अपनी फिल्मों को ईद (Eid) पर रिलीज करते आए हैं वहीं रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार के साथ अपनी आनेवाली फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) को ईद, 2020 के मौके पर रिलीज करना चाहते थे. इधर सलमान ने भी तय कर रखा था कि आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) निर्देशित फिल्म 'इंशाअल्लाह' (Inshallah) को वो ईद, 2020 में रिलीज करेंगे.

ऐसे में इन दोनों ही फिल्मों पर बॉक्स ऑफिस क्लैश का खतरा मंडरा रहा था. फैंस और मीडिया भी इस बात को लेकर कंफ्यूज थे कि क्या वाकई ये दोनों फिल्में एक साथ रिलीज होंगी? अब इसका जवाब मिल गया है. दरअसल, रोहित शेट्टी ने सलमान के साथ अपने आपसी रिश्तों को मद्देनजर रखते हुए अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट प्रीपोन कर दी है. अब ये फिल्म 27 मार्च, 2020 में रिलीज होगी.

इस बात को शेयर करते हुए सलमान खान ने आज सोशल मीडिया पर लिखा, "मैंने हमेशा उसे अपने छोटे भाई की तरह माना और आज उसने ये साबित कर दिया. रोहित शेट्टी, सूर्यवंशी अब 27 मार्च, 2020 को रिलीज हो रही है."

सलमान ने अपने इस ट्वीट में ये बात भी साफ कर दी है कि रोहित ने आर्थिक फायदे को महत्व न देते हुए सलमान के साथ अपने रिश्ते को एहमियत दी और फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी.