Salman Khan Tere Bina Song Video: सलमान खान-जैकलीन फर्नांडिज का रोमांटिक ट्रैक 'तेरे बिना' हुआ रिलीज, भाईजान की आवाज में सुनें ये गाना 
सलमान खान-जैकलीन फर्नांडिज (Photo Credits: Youtube)

Salman Khan Tere Bina Song Video:  सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिज का नया गाना 'तेरे बिना' आज यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को सलमान ने खुद गाया है और इसे म्यूजिक कंपोजर अजय भाटिया ने कंपोज किया है. गाने की खास बात ये है कि इसे सलमान के फार्महाउस और इसके इर्दगिर्द फिल्माया गया है. सलमान ने लॉकडाउन (Lockdown) के बीच अपने फैंस का मनोरंजन करते हुए इस गाने को जैकलीन के साथ मिलकर बनाया है.

इस रोमांटिक सॉन्ग के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं जिसे शेयर करते हुए सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैंने ये गाना बनाया, गाया शूट किया और पोस्ट किया आपक के लिए, आप भी ये गाना सुनो, और आपके स्वैग में मैं शूट करो घर पे, पोस्ट करो, शेयर करो, टैग करो और एन्जॉय करो."

सलमान और जैकलीन का ये रोमांटिक सॉन्ग एडवेंचर से भरा हुआ है जिसमें ये दोनों कहीं घुड़सवारी करते नजर आए तो कहीं बाइक राइड करते दखे. इसी के साथ ये स्विमिंग का आनंद भी लेते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के साथ इस गाने में सलमान और जैकलीन की रोमांटिक केमिस्ट्री भी दिखाई गई है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र पुलिस के सम्मान में सलमान खान-अक्षय कुमार समेत इन सितारों ने बदली अपनी प्रोफाइल फोटो, रखा ये चिन्ह

इस गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और इसके रिलीज होते ही इसे काफी सारे लोग देख रहे हैं.