Radhe to Release in Cinemas: सलमान खान की फिल्म 'राधे' OTT पर नहीं होगी रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक!

सलमान खान की फिल्म 'राधे' को लेकर कयास लगाया जा रहा था कि कोरोना संकट के चलते इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि इसे लेकर फिल्म के मेकर्स की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी.

सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

Radhe to Release in Cinemas: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे' को लेकर कयास लगाया जा रहा था कि कोरोना संकट के चलते इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि इसे लेकर फिल्म के मेकर्स की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी. अब 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की रिलीज को लेकर आई ताजा जानकारी एक अनुसार, इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नहीं बल्कि सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाएगा.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए ट्वीट कर लिखा, "राधे को ओटीटी रिलीज की अफवाह बेबुनियाद है. कयास लग रहे थे कि सलमान खान की फिल्म 'राधे' सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. गलत है. फिल्म के निर्माताओं का फैसला साफ है. राधे सिनेमाघर में ही लौटेगी. ईद 2021 पर रिलीज का लक्ष्य."

ये भी पढ़ें: Radhe: Your Most Wanted Bhai: सलमान खान ने फिल्म राधे की शूटिंग की पूरी, सेट से सामने आया ये खास वीडियो

गौरतलब है सलमान खान की ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज के लिए सेट की गई थी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते मेकर्स ने इसकी रिलीज को स्थगित कर दिया. इसके बाद से इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी ज्यादा बेताब नजर आ रहे हैं. अब मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फिल्म ईद, 2021 पर रिलीज हो सकती है.

Share Now

\