Coronavirus: सलमान खान ने कोरोना वायरस पर गाया गाना 'प्यार करोना', कल रिलीज होगा पूरा Song Video

सलमान ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने "प्यार करोना ऐतिहार करोना" का टीज़र शेयर किया है.सलमान ने यह पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है की " मैं यह गाना कल मेरे यानि की आपके यूट्यूब चैनल पर पोस्ट कर रहा हूं" यह आपका है. देखते है आप इसे संभल सकते है या नहीं?'

सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस से बचने के लिए हर कोई घर में कैद है. बॉलीवुड के भाईजान  सलमान खान (Salman Khan) लॉकडाउन के कारण अपने पनवेल के फार्महाउस पर अटके हुए है. सलमान आए दिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को घर में रहने की अपील कर रहे हैं. इसी बीच सलमान ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने "प्यार करोना ऐतिहार करोना' का टीजर शेयर किया है.

सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. आए दिन अपने फैंस को सोशल मैसेज देते हैं और कोरोना से बचने के लिए उन्हें घर में बैठने की अपील करते हैं. ऐसे में खबर यह भी थी कि सलमान अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस के साथ रूबरू होने वाले हैं. सलमान ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने "प्यार करोना, ऐतिहार करोना" गाने का टीजर लॉन्च किया है. इसे सलमान ने खुद गाया है और इसके वीडियो में वें नजर आ रहे हैं.

सलमान ने यह पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "मैं यह गाना कल मेरे यानि की आपके यूट्यूब चैनल पर पोस्ट कर रहा हूं" यह आपका है. देखते है आप इसे संभल सकते है या नहीं?"

ये भी पढ़ें: Lockdown: सलमान खान ने वीडियो शेयर करके लोगों से किया सवाल, कहा- डॉक्टर्स आपकी जान बचाने आए और आपने उनपर पत्थर बरसा दिया?

सलमान के इस गाने का तो सबको रहेगा बेसब्री से इंतजार. गौरतलब है कि सलमान के अलावा शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन समेत कई बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने की अपील कर रही है.

Share Now

\