Katrina Kaif के जन्मदिन पर Salman Khan ने खास अंदाज में किया विश, शेयर की फोटो

कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर सलमान खान ने खास अंदाज में बधाई दी इसके साथ सलमान ने कैटरीना संग एक फोटो शेयर की. जिसमें दोनों के बीच का बांड नजर आ रहा है.

सलमान खान और कैटरीना कैफ (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कल अपना 38वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान तमाम दोस्त और फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई. ऐसे में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) भी पीछे नहीं रहें उन्होंने भी कैटरीना कैफ को विश किया. हमेशा की तरह सलमान ने बेहद ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया. सलमान ने कैटरीना संग एक फोटो शेयर की. जिसमें दोनों के बीच का बांड नजर आ रहा है.

इस फोटो को शेयर करने के साथ सलमान ने लिखा कि आपके शानदार जन्मदिन की शुभकामनाएं कैटरीना, आपको जीवन में ढेर सारा प्यार, सम्मान मिले. इस फोटो पर फैंस भी खुद को कमेंट्स करने से नहीं रोक पाए.

आपको बता दे कि सलमान खान ने कैटरीना कैफ के करियर में अहम किरदार निभाया है. सलमान ने उन्हें कई फिल्मों में अहम् किरदार निभाने के मौके दिए. जिसके चलते कैटरीना आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आती हैं. वैसे इन दोनों करामाती जोड़ी एक बार फिर नजर आने जा रही है फिल्म टाइगर 3 में. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जिसमें शाहरुख खान भी एक गेस्ट अपीरियंस देते दिखाई देंगे.

Share Now

\