सलमान खान एक्टिंग के अलावा तीरंदाजी में भी हैं माहिर, वीडियो देख आप भी कहेंगे 'वाह भाईजान'
सलमान खान ने की तीरंदाजी (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म की शूटिंग गोवा में हो रही है. इसी बीच अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर सलमान गोवा में तीरंदाजी करते हुए नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में भाईजान आर्चरी का लुत्फ उठाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि एक्टिंग के अलावा सलमान खान तीरंदाजी में भी माहिर हैं. पहली बारी में भी सलमान बिल्कुल सटीक निशाना लगाते हैं.

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि जब सलमान खान एकदम सही निशाना लगाते हैं, तब वहां मौजूद सभी लोग उनकी हौसलाफजाई करते हैं. वैसे निशानेबाजी के अलावा सलमान को पेंटिंग का भी का भी शौक है.

यह भी पढ़ें:-  बिग बॉस के फिनाले में सलमान खान से हुई यह बड़ी गलती, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

आपको बता दें कि फिल्म 'भारत' में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और तब्बू भी अहम भूमिका में हैं. अली अब्बास जफर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.  इस साल ईद के अवसर पर यह फिल्म रिलीज हो सकती है. बता दें कि अली अब्बास जफर सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ पहले भी एक फिल्म बना चुके हैं. यहां पर हम फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की बात कर रहे हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी.