Salman Khan की लाख गुजारिश के बावजूद 'Radhe' को 50 रूपए में बेच रहा था शख्स, दर्ज कराई गई FIR

सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' हाल ही में सिनेमाघर समेत डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर दी गई. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का भी काफी जबरदस्त रिस्पोंस दर्ज किया गया.

सलमान खान (Photo Credit: Youtube)

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) हाल ही में सिनेमाघर समेत डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर दी गई. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का भी काफी जबरदस्त रिस्पोंस दर्ज किया गया. खबर आई कि फिल्म की रिलीज के साथ ही जी5 एप क्रैश हो गया. इस फिल्म की रिलीज से पहले ही सलमान खान ने एक वीडियो जारी कर अपने फैंस से अपील की थी कि इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और सिनेमाघरों में जाकर देखें और इसकी पायरेसी को बढ़ावा न दें.

बावजूद इसके इस फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया जिसके बाद भाईजान ने सोशल मीडिया पर वॉर्निंग जारी करते हुए कहा था कि फिल्म की अवैध पायरेसी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब खबर आई है कि इस मामले में मुंबई की साइबर क्राइम यूनिट के पास एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

ये शिकायत फिल्म को रिलीज करने वाली एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज ने साइबर सेल (Cyber Cell) में की है. इस मामले में एक फेसबुक यूजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि वो यूजर इस फिल्म को 50 रूपए प्रति में ऑनलाइन और व्हाट्सएप पर बेच रहा था. फिल्म की पायरेटेड कॉपी को 50 रुपये में बेचा जा रहा था.

 

टीवी9 की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान फिल्म्स की मार्केटिंग हेड अपर्णा देसाई ने जानकारी दी कि इस फिल्म को 5 भागों में ऑनलाइन बेचा जा रहा था. इस मामले को लेकर जी ने पाइरेसी एजेंसी एपिक्स सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटिड से संपर्क किया और उन्हें इसकी इललीगल कॉपी को डिलीट करने को कहा.

ये भी पढ़ें: Salman Khan ने फैंस को किया आगाह, कहा- पायरेसी के जरिए ना देखें राधे, साइबर सेल लेगी एक्शन

जी को जानकारी मिली कि अश्विनी राघव नाम का व्यक्ति फेसबुक पर इस फिल्म को बेच रहा है. इसके बाद एक ग्राहक के रूप में उससे संपर्क कर फिल्म की मांग की गई जिसपर उसने 50 रूपए ट्रान्सफर करने को कहा. ऐसा करने पर उसने फिल्म की पायरेटेड कॉपी की लिंक भेजी जिसके बाद अश्विनी समेत अन्य 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

Share Now

\