VIDEO: Salman Khan ने बनाया 'प्याज का अचार', भाईजान की मुंहबोली बहन बिना काक ने शेयर किया मजेदार वीडियो

सलमान खान का एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कुकिंग करते नजर आ रहे हैं. सलमान की मुंहबोली बहन बीना काक ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया कि वो कच्चे प्याज का अचार बना रहे हैं.

सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

Salman Khan Making Raw Onion Pickle: बॉलीवुड के भाईजान कहे जानेवाले सलमान खान अपने फ्री टाइम में अपने पसंद की चीजें करके अपना वक्त गुजाते नजर आते हैं. लॉकडाउन के दौरान वो अपने पनवेल फार्महाउस पर घुड़सवारी और खेती करते नजर आए थे. इसी के साथ उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियोज रिलीज किये थे जिसके लिए उन्होंने अपनी आवाज भी दी थी. अब सलमान का एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें वो कुकिंग करते नजर आ रहे हैं.

सलमान की मुंहबोली बहन बीना काक (Bina Kak) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया कि वो कच्चे प्याज का अचार बना रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए बीना ने लिखा, "सलमान हमारे हरफनमौला इंस्टेंट कच्चे आम का अचार बनाते हुए. मजेदार, मेहनती, आउटडोर, पेंटर, सिंगर, एक्टर. एसके को खाना बनाना भी पसंद है. कच्चे प्याज का अचार बनाते हुए जिसे उनका पूरा परिवार पसंद करता है."

ये भी पढ़ें: Salman Khan की फिल्म ‘Radhe: Your Most Wanted Bhai’ ने रिलीज से पहले ही कमाए 230 करोड़, पढ़ें डिटेल्स!

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सलमान इस तरह से कुकिंग करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी बीना ने सलमान के जन्मदिन पर उनका एक वीडियो शेयर किया जहां वो मजे से खाना पकाते हुए नजर आ रहे थे.

बता दें कि बिना ने सलमान की फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' जैसी फिल्मों में उनकी मां का रोल निभाकर दर्शकों को इम्प्रेस किया था.

Share Now

\