Salman Khan Lesser Known Facts: सलमान खान से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप, भाईजान के फैंस जरूर पढ़ें
सलमान खान (Photo Credits : Wikimedia Commons)

बॉलीवुड के भाईजान यानी बॉक्स ऑफिस के दबंग खान सलमान खान लाखों करोड़ों दिलों की धड़कन हैं. सलमान खान को बॉलीवुड का मसीहा कहा जाता हैं. लेकिन सलमान खान की लाइफ विवादों से घिरी रही. फिर चाहे वो उनके लव अफेयर को लेकर हो या फिर क्रिमिनल रिकॉर्ड हो. लेकिन भाईजान अपनी फिल्मों के जरिए अपने फैंस के सुलतान बने.

सलमान खान बॉलीवुड की टॉप एक्टर में शामिल हैं. उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कमाई करती हैं. सलमान खान के बारे में उनके लाखों करोड़ों फैंस जान न्योछावर करते है. तो सलमान खान के फैंस के लिए हम उनसे जुड़ी अनसुनी बाते बताएंगे जिसे सुनकर हैरान हो जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान हैं. एक्टर का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में सुबह 10 से 11 के आसपास हुआ था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान के पिता बॉलीवुड के मशहूर लेखक हैं. जिसके बावजूद सलमान खान को अपनी पहली फिल्म के लिए स्ट्रगल करना पडा. सलमान खान बतौर सहाय्यक अभिनेता फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से डेब्यू किया. लीड एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' हैं. जो उस वक्त की सुपरडुपर हिट फिल्म रही.

सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' हिट होने के बाद उन्हें यशराज की फिल्म 'बाजीगर' ऑफ़र हुई थी. लेकिन सलमान ने इस फिल्म में निगेटिव रोल करने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें अपनी रोमांटिक हीरो की इमेज ख़राब नहीं करनी थी. सलमान खान ने ही फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के लिए शाहरुख खान को मनाया था.

सलमान खान की मां सलमा हिंदू हैं. सलमान के पिता की दुसरी पत्नी बॉलीवुड की मशहूर डांसर, एक्टर हेलन क्रिश्चियन हैं. उनकी बहन अलविरा ने पंजाबी से शादी की हैं. सलमान खान अपने घर में सभी धर्मों का पालन करते हैं. सलमान की मराठी बहुत अछी है. सलमान खान मराठी फिल्म में किरदार निभाना चाहते थे. आखिरकार कई सालों के बाद सलमान खान मराठी फिल्म 'लई भारी' में कैमियो करते नजर आए.

सलमान खान का 2004 में पीपल्स  मैगजीन में बेस्ट लुकिंग मैन इन द वर्ल्ड की लिस्ट में सातवां और इंडिया में प्रथम स्थान मिला था.

सलमान खान का सबसे पहले संगीता बिजलानी के साथ प्यार के बंधन में बंधे थे. उस वक्त संगीता टॉप की एक्ट्रेस थी. दोनों को ऐड शूट के दौरान प्यार हुआ. दोनों का रिश्ता शादी के बंधन में भी बंधनेवाला था लेकिन सलमान की आशिकी मिसाज से ही यह रिश्ता टूट गया. सलमान खान का बॉलीवुड की मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के साथ भी अफेयर रहा. दोनों का रिश्ता इतना मजबूत था की दोनों को एक दुसरे के फैमिली के साथ भी स्पॉट किया गया. दोनों ने बॉलीवुड में कई हित फिल्मों में काम किया. लेकिन यह रिश्ता भी वक्त के साथ बिखेर गया और ऐश्वर्या बच्चन घर की बहु बन गई. सलमान का लव अफेयर भी विवादों से घेरा रहा.

साल 2002 सलमान खान के लिए नुकसानदायक रहा. सलमान खान की गाडी ने बांद्रा की पुथपाथ पर सोए लोगों पर गाडी चला दी थी.  जिसमें 3 लोग घायल और 1 जन की जान चली गई थी.  जिस वजह से सलमान पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में हिट एंड रन केस फ़ाइल हुआ था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hindustan Times (@hindustantimes)

सलमान खान एक्टर के साथ साथ पेंटर भी हैं. उनकी पेंटिंग लाखो करोडो में खरीदी जाती हैं. सलमान इस पैसों को चैरिटी में दान करते हैं. सलमान बीइंग ह्यूमन नाम से एनजीओ चलाते हैं. जिसे कई जरुरतमंद लोगों का इलाज अपनी ट्रस्ट से करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान को अपना ब्लू कलर का ब्रेसलेट बेहद पसंद है जो उन्हें उनके पापा ने गिफ्ट किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान की करोडो की वैनेटी हैं लेकिन एक्टर को खुली हवा में बाहर बैठना बेहद पसंद हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान को ” ट्राईजेमिनल न्यूरैल्जिया ” नाम की बीमारी है. इस बीमारी में चेहरे की नसों में बेहद दर्द होता हैं.सलमान खान एक्टर नहीं बल्कि निर्देशक बनना चाहते थे. लेकिन उनके गुड लुक्स और कड़ी मेहनत के चलते वो फिल्म के एक्टर बने. लेकिन सलमान ने अपना यह ख्वाब भी पूरा किया

बात करे सलमान खान के वर्कफ्रंट की तो सलमान खान 'कभी ईद कभी दिवाली', 'राधे' और 'अंतिम' फिल्म में नजर आएंगे. वहीं सलमान खान टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं.