मंगलवार रात सोनम कपूर की शादी के रिसेप्शन में सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज एक दूसरे से मिलकर काफी खुश नजर आए. इस जश्न का हिस्सा बॉलीवुड के दबंग खान भी बने. उन्होंने रिसेप्शन में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ एंट्री ली. उनकी एंट्री के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिससे एक बात साफ जाहिर हो गई कि अगर सलमान एक बार किसी से नाराज हो गए तो उन्हें मनाना कोई आसान काम नहीं है. वे किसी को भी आसानी से माफ नहीं करते हैं. इस बार हम विवेक ओबेरॉय या अरिजीत सिंह की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि यहां हम अर्जुन कपूर का जिक्र कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सोनम के रिसेप्शन के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में सलमान को जैकलीन के साथ एंट्री करते हए देखा जा सकता है. इस वीडियो में सलमान सबसे गले मिल रहे हैं. यहां तक कि सलमान अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर के भी गले लगते हैं और बोनी कपूर उनके माथे पर किस भी करते हैं. वहां खड़े अर्जुन कपूर को सलमान इग्नोर करते नजर आए. अर्जुन कपूर को भी सलमान की नजरों से बचते हुए देखा जा सकता है. इस दृश्य को देखकर यह बात साफ हो गई कि सलमान ने अर्जुन को अभी तक माफ नहीं किया है.
पहले अर्जुन सलमान के काफी करीबी माने जाते थे. उनकी फिल्म 'तेवर' में सलमान खान के नाम पर एक गाना भी था. इस गाने पर अर्जुन फिल्म में डांस करते हुए भी नजर आए थे पर खबरों के मुताबिक मलाइका अरोड़ा से जब अर्जुन की नजदीकियां बढ़ रही थी तब सलमान उनसे खफा हो गए थे. कहा जाता हैं कि सलमान ने अर्जुन से मुलाकात कर उन्हें समझाने की कोशिश भी की थी. आपको बता दें कि सलमान के भाई अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का 2017 में तलाक हो गया था और कहा जा रहा था कि इसकी अहम वजह अर्जुन कपूर से मलाइका की बढ़ती नजदीकियां थी.