Seeti Maar Song Out: सलमान खान और दिशा पटानी की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई का नया गाना हुआ रिलीज

सलमान और दिशा पटानी का नया गाना सीटी मार हुआ रिलीज, सलमान ने सोशल मीडिया पर किया शेयर

सलमान खान का नया गाना (Image Credit: YouTube)

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई का नया गाना सीटी मार रिलीज हो गया है. इस गाने का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था. ऐसे में अब फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया है. दरअसल सलमान खान ईद (Eid) के मौके पर अपनी फिल्म को रिलीज करने जा रहे हैं. ऐसे में इसका धमाकेदार गाना अब रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को खुद को सलमान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

सलमान खान ने इस गाने को शेयर करते हुए लिखा कि अल्लू अर्जुन आपका शुक्रिया सीटी मार (Seeti Maar) गाने के लिए. आपने इस गाने पर शानदार परफॉर्म किया है, आपके डांस और बेहतरीन स्टाइल है. लव यू भाई.

आपको बता दे कि सलमान खान और दिशा के इस गाने को कमाल खान और यूलिया ने गाया है. जबकि लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखा है. इस गाने को यूट्यूब पर जमकर प्यार मिल रहा है.

इस फिल्म पिछले साल ही ईद के मौके पर रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना के चलते इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया. जिसके बाद अब इस साल ईद पर फिल्म रिलीज होने जा रही है. जो बेशक फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

Share Now

\