सलमान खान ने पुलिस कर्मियों के लिए फ्रेश सैनिटाइजर बांटे, 1 लाख की सैनिटाइजर बोतलों का किया दान

सलमान के सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें ब्रांड की एडवरटाइजिंग के वीडियो पर मीम्स बनाकर जमकर ट्रोल किया गया. बता दें कि सलमान खान के इस ब्रांड कंपनी ने फ्रंट लाइन वर्कर्स की सुरक्षा के लिए 1 लाख सैनिटाइजर बोतलों का दान किया है. महाराष्ट्र में आज सुबह तक 2,111 पुलिस कर्मी वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनकी सुरक्षा के लिए भी सलमान की कंपनी अपना योगदान दे रही है

सलमान खान और राहुल एन कनाल (Photo Credits: Twitter)

सलमान खान (Salman Khan) ईद के मौके पर अपनी फिल्म को रीलिज कर अपने फैंस को मनोरंजन की इदी देते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते सलमान अपने फैंस का अपने फिल्म्स के जरिए मनोरंजन नहीं कर पाए लेकिन ईद के एक दिन पहले उन्होंने अपना ब्रांड  'फ्रेश' सैनिटाइजर लॉन्च कर सबको सेफ रहने की अपील की है. ब्रांड को ई के बिना ताजा नाम दिया गया है. इस बात की वजह भी सलमान ने खुद वीडियो शेयर कर बताई. जो इंटरनेट पर एक मीम्स स्टॉक बन गया हैं.

सलमान के सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें ब्रांड की एडवरटाइजिंग के वीडियो पर मीम्स बनाकर जमकर ट्रोल किया गया. बता दें कि सलमान खान के इस ब्रांड कंपनी ने फ्रंट लाइन वर्कर्स की सुरक्षा के लिए 1 लाख सैनिटाइजर बोतलों का दान किया है. महाराष्ट्र में आज सुबह तक 2,111 पुलिस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनकी सुरक्षा के लिए भी सलमान की कंपनी अपना योगदान दे रही है.

महाराष्ट्र के युवा नेता राहुल एन कनाल ने अपने सोशल मीडिया पर पुलिस को सौंपे जा रहे सैनिटायर्स की तस्वीरें साझा कीं. राहुल के अनुसार, अब तक 1 लाख से अधिक लोगों को सैनिटाइजर  वितरित किया गया है. यह कनाल ने सलमान के साथ हैंगरी नामक अभियान के तहत किया है. उन्होने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फोटी  शेयर करते हुए लिखा, "सलमान खान को धन्यवाद. साथ ही उन्होंने लिखा है, सभी पुलिस कर्मीयों में सैनिटाइजर बांटा है."

बता दें कि सलमान का यह न्यू ब्रांड सैनिटाइजर  50 रुपए से लेकर 250 रुपए तक मार्केट में अवेलेबल है.

Share Now

\