Radhe: Your Most Wanted Bhai Trailer: Salman Khan का शानदार अंदाज, एक्शन और थ्रिल से भरा 'राधे' का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video

सलमान खान के फैंस जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आखिर वो पल आ ही आ गया. भाईजान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का शानदार ट्रेलर आज मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है.

फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

Radhe: Your Most Wanted Bhai Trailer: सलमान खान के फैंस जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आखिर वो पल आ ही आ गया. भाईजान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का शानदार ट्रेलर आज मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. कोरोना महामारी के चले पिछले साल से ही इस फिल्म की रिलीज को टाला जा रहा था लेकिन इस बार सलमान अपना ये कमिटमेंट पूरा करने में डटे हुए नजर आ रहे हैं.

आज सलमान ने अपनी इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस के बीच शेयर कर दिया है जिसमें वो बेहद दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में सलमान का एक्शन से भरा अंदाज देखने को मिला है.

सलमान खान की इस फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और गोविंद नामदेव भी नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए सलमान और उनकी टीम 2019 से काम कर रही है और अब इसे फैंस के बीच पेश करने को वो तैयार नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Radhe Release: सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की रिलीज को लेकर आई बड़ी जानकारी, कल जारी होगा ट्रेलर

देखें फिल्म 'राधे' का शानदार ट्रेलर: 

बीते दिनों सलमान खान फिल्म्स ने घोषणा करते हुए बताया कि 13 मई को ईद के मौके पर इस इसे न सिर्फ सिनेमाघरों में बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर 'पे पर क्लिक' (Click Per Click) के हिसाब से दर्शक देख सकेंगे. फिल्म को जी5, जीप्लेक्स और अन्य जगहों पर भी रिलीज किया जाएगा.

इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया और इसे सलमान ने अपने भाई सोहेल खान और जीजा अतुल अग्निहोत्री के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.

Share Now

\