काला हिरण मामला: जोधपुर की अदालत में नहीं पेश हुए सलमान खान, सत्र न्यायालय इस मामले अगली सुनवाई के लिए दी 19 दिसंबर की तारीख
सलमान खान (Photo Credits: Twitter)

जोधपुर: काले हिरण के शिकार मामले में अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की याचिका पर जोधपुर की एक अदालत शुक्रवार को सुनवाई करेगी. मामले में निचली अदालत ने अभिनेता को दोषी करार देते हुए पांच साल जेल की सजा सुनायी थी, जिसके खिलाफ उन्होंने यह याचिका दायर की है.

हालांकि ऐसी आशंका है कि पिछले सप्ताह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गैंगस्टर गैरी शूटर से मिली जान से मारने की धमकी को देखते हुए अभिनेता अदालत में पेश नहीं हो सकते हैं. सत्र न्यायालय के न्यायाधीश चंद्र कुमार सोंगारा ने चार जुलाई को सुनवाई के दौरान खान को 27 सितंबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था, नहीं तो उनकी जमानत रद्द की जा सकती है.

यह भी पढ़ें : काला हिरण मामला: जोधपुर कोर्ट का सलमान खान को फरमान, शुक्रवार को कोर्ट में होना होगा पेश

अभिनेता पिछले साल मई में जमानत मिलने के बाद से अदालत में पेश नहीं हुए हैं. पुलिस ने बताया, ‘‘खान अब तक नहीं पहुंचे हैं और उनके पहुंचने की कोई सूचना भी नहीं है.’’ जोधपुर जिला और सत्र न्यायालय ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 19 दिसंबर तय की है.सलमान खान आज भी कोर्ट में पेश नहीं हुए थे.

हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि मुंबई से दिन के लिये किसी निजी विमान का आना निर्धारित नहीं है. खान 1998 में जोधपुर में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दो काले हिरणों के शिकार मामले में आरोपी हैं.