प्रियंका चोपड़ा को लेकर सलमान खान का बड़ा बयान, कहा- उसने हजार बार अर्पिता को कॉल कर कहा था कि....
सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits : Instagram)

जब प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म 'भारत' को छोड़ा था, तब इस खबर ने सबको हैरान कर दिया था. सलमान खान इस बारे में पहले ही टिप्पणी कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि, "हमने उनसे कहा कि अगर वो पिक्चर नहीं करना चाहती तो वो न करें. उस वक्त कुछ अलग रीजन दिए गए हमें. जो भी रीजन हो, शादी का रीजन हो, या पिक्चर का रीजन हो, या उनको इंडिया में नहीं काम करना, या मेरे साथ काम नहीं करना, सिर्फ हॉलीवुड फिल्म और टीवी शो करना है, वो उनका रीजन है. हम उनके लिए बेहद खुश हैं. अब एक बार फिर से इस विषय में सलमान ने बयान दिया है.

सलमान ने इस बारे में कहा कि, " फिल्म छोड़ने की प्रियंका की अपनी वजह थी. बस फिल्म बीच में अटक रही थी. अगर हमें इस बारे में पहले पता चलता तो सही होता. मैंने उनसे यह भी पूछा था कि सगाई की वजह से फिल्म छोड़ने की क्या आवश्यकता है."

सलमान ने यह भी बताया कि, "उसने हजार बार कॉल कर अर्पिता को कहा था कि वो मेरे साथ काम करना चाहती हैं."

सलमान ने यह भी कहा कि, "फिल्म में प्रियंका का काम सिर्फ 75-80 दिनों का था. शादी की तैयारी के लिए 4 दिन लगते हैं. हमने उन्हें कहा था कि मैनेज हो जाएगा लेकिन प्रियंका फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी."

आपको बता दें कि बाद में कैटरीना ने प्रियंका को फिल्म 'भारत' में रिप्लेस कर दिया था. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं.