Salman Khan celebrating Raksha Bandhan: सलमान खान ने भी मनाया रक्षा बंधन का त्योहार, वीडियो शेयर कर कहा- ये बंधन तो प्यार का बंधन का है
सलमान ने रक्षा बंधन का ये त्योहार अपने पूरे परिवार के साथ पनवेल फार्म हाउस पर सेलिब्रेट किया. इस दौरान अरबाज, सोहेल, अलवीरा और अर्पिता संग उनके बच्चे भी मौजूद रहे.
सलमान खान (Salman Khan) और उनके परिवार में भी रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार पूरे जोर शोर के साथ मनाया गया. हालांकि रक्षा बंधन का त्योहार 3 अगस्त को मनाया गया था लेकिन सलमान ने अब जाकर अपने परिवार की तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर किया है. दरअसल सलमान ने रक्षा बंधन का ये त्योहार अपने पूरे परिवार के साथ पनवेल फार्म हाउस पर सेलिब्रेट किया. इस दौरान सलमान खान, अरबाज, सोहेल, अलवीरा और अर्पिता संग उनके बच्चे भी मौजूद रहे. सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें परिवार के सभी सदस्य रक्षा बंधन के मौके को सेलिब्रेट करते दिखाई दे रहे हैं.
सलमान खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी रक्षा बंधन. ये बंधन तो प्यार का बंधन है. जन्मों का संगम है.
इससे पहले सलमान खान ने एक खास फोटो भी शेयर की. जिसमें घर के सभी मेल सदस्य एक साथ खड़े होकर पोज देते दिखाई दे रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करे तो सलमान खान अपनी फिल्म राधे द मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं. इस फिल्म के कुछ दिनों की शूटिंग अभी बची हुई है. पहले ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म की शूटिंग ठप्प पड़ गई.