सुष्मिता सेन के शो 'आर्या' को प्रोमोट करके सलमान खान हुए Trolls का शिकार
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर सुष्मिता सेन अभिनीत नई वेब सीरीज 'आर्या' का प्रचार किया, लेकिन उन्हें इसके बदले लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा. सलमान द्वारा साझा किए गए एक वीडियो क्लिप में वह कहते नजर आ रहे हैं, "एक बार जो मैंने पहला एपिसोड देख लिया, उसके बाद सारे एपिसोड देखे बिना मैं नहीं उठता."
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अभिनीत नई वेब सीरीज 'आर्या' (Aarya) का प्रचार किया, लेकिन उन्हें इसके बदले लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा. सलमान द्वारा साझा किए गए एक वीडियो क्लिप में वह कहते नजर आ रहे हैं, "एक बार जो मैंने पहला एपिसोड देख लिया, उसके बाद सारे एपिसोड देखे बिना मैं नहीं उठता."
उन्होंने अपनी फिल्म 'वॉन्टेड' (Wanted) से अपने संवाद "एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, तो फिर मैं खुद की भी नहीं सुनता" को वीडियो में अपने अलग अंदाज में पेश किया. अपने इस पोस्ट के कैप्शन में सलमान ने लिखा, "स्वागत तो करो आर्या का! क्या कमबैक है और क्या शो है! सुष्मिता सेन आपको बधाई और ढेर सारा प्यार!" यह भी पढ़े: सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या’ देखकर सलमान खान ने अपने ‘वॉन्टेड’ अंदाज में सुनाया ये डायलॉग, देखें Video
सलमान के इस वीडियो को अब तक 1,633,709 व्यूज मिल चुके हैं, लेकिन लोगों की प्रतिक्रिया इस पर कुछ खास नहीं रही. एक यूजर ने कमेंट किया, "अंकल जी आप जाओगे तो हम जैसे नए बच्चे भी अपना टैलेंट दिखा सकेंगे..हैशटैगनो मोर स्वैग से स्वागत..हैशटैगप्लीज गो."
एक ने लिखा, "तुम खूनी हो." किसी तीसरे यूजर ने लिखा, "अब तुम्हारा करियर खतरे में है भाई." जाहिर सी बात है कि सलमान के ऊपर लोगों का यह गुस्सा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की वजह से है, जिन्होंने 14 जून को मुंबई के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अभिनेता के असामयिक निधन के बाद बॉलीवुड में खेमेबाजी और भाई-भतीजावाद को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. सलमान भी उन चुनिंदा फिल्म हस्तियों में से हैं, जिन पर बॉलीवुड में नए कलाकारों को बढ़ावा न देने का आरोप लगा है.