Arjun Ustara: साजिद नाडियाडवाला की 'अर्जुन उस्तरा' 6 जनवरी 2025 को होगी फ्लोर पर, शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी करेंगे अंडरवर्ल्ड की दुनिया में एंट्री
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला जल्द ही विशाल भारद्वाज की महत्वाकांक्षी फिल्म 'अर्जुन उस्तरा' के निर्माण की शुरुआत करने जा रहे हैं. फिल्म 6 जनवरी 2025 को फ्लोर पर जाएगी और इसमें शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
Arjun Ustara: प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला जल्द ही विशाल भारद्वाज की महत्वाकांक्षी फिल्म 'अर्जुन उस्तरा' के निर्माण की शुरुआत करने जा रहे हैं. फिल्म 6 जनवरी 2025 को फ्लोर पर जाएगी और इसमें शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म मुंबई के पोस्ट-इंडिपेंडेंस अंडरवर्ल्ड की गहराई में जाकर एक ग्रैंड सिनेमैटिक यात्रा का अनावरण करेगी. सूत्रों के अनुसार, फिल्म की प्री-प्रोडक्शन तैयारियां जोरों पर हैं. मुंबई के एक स्टूडियो में एक विशाल सेट का निर्माण किया जा रहा है, जो उस समय के शहर के पुराने दौर को फिर से जीवंत करेगा.
फिल्म के निर्माण के लिए 500 से अधिक लोग काम कर रहे हैं, और हर एक बारीकी पर ध्यान दिया जा रहा है. फिल्म का उद्देश्य उस समय के अंडरवर्ल्ड की जटिलताओं को शानदार तरीके से दिखाना है. विशाल भारद्वाज की निर्देशित इस फिल्म में उनकी अनूठी कहानी कहने की शैली और दृश्य रचनात्मकता देखने को मिलेगी.
'अर्जुन उस्तरा' के लिए एक साथ आए शाहिद-तृप्ति:
'अर्जुन उस्तरा' एक ड्रामा, सस्पेंस और जटिल किरदारों से भरपूर फिल्म होने की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि 'अर्जुन उस्तरा' एक बेहद भव्य फिल्म होगी, जो दर्शकों को उस दौर में ले जाकर एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगी.