बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सायरा खान (Saira Khan) का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बता दें कि सायरा खान ने फिल्म 'कामसूत्र 3D' (Kamasutra 3D) में चर्चित अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) की जगह ली थी. चूंकि फिल्म की रिलीज के दौरान शर्लिन को लेकर काफी विवाद भी हुआ जिसके चलते सायरा जिस पहचान की हकदार थीं वो पा न सकीं. फिलहाल अभिनेत्री सायरा खान की अचानक मौत से पूरा बॉलीवुड सदमें में है और लोग उनके परिवार के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं.
सायरा खान की मृत्यु पर फिल्म 'कामसूत्र 3D' बनाने वाले रुपेश पॉल (Rupesh Paul) का कहना है,'एक मुस्लिम और रूढ़िवादी परिवार से आने वाली सायरा खान का इस फिल्म में काम करना सरल काम नहीं था. यह उनके लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण था. उन्हें इस फिल्म में लेने के पहले बहुत संघर्ष करना पड़ा और हमें भी बहुत प्रतीक्षा करनी पड़ी लेकिन इस फिल्म की भूमिका के साथ जो न्याय उन्होंने किया वैसा कोई नहीं कर पाता.
यह भी पढ़ें- श्रीदेवी की बरसी पर जाह्नवी कपूर ने ये इमोशनल पोस्ट लिखकर किया अपनी मां को याद!
बता दें कि किसी अभिनेत्री का कार्डियक अरेस्ट से निधन का यह पहला मामला नहीं है. साल 2018 में बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) का निधन भी कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ था.