साइना नेहवाल की बायोप‍िक में ये होगा श्रद्धा कपूर का लुक, बैडमिंटन खेलने के लिए हैं बिल्कुल तैयार
साइना नेहवाल और श्रद्धा कपूर (Photo Credits : Instagram)

साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए श्रद्धा कपूर का लुक सामने आ चुका है. श्रद्धा इस तस्वीर में काफी जोश से भरी हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने हाथ में एक बैडमिंटन पकड़ रखा है और वह बिल्कुल साइन नेहवाल की तरह दिख रही हैं. तस्वीर देख साफ पता लग रहा है कि यह फिल्म काफी दमदार होगी. हाल ही में श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए शूट करना शुरू कर दिया था. वह इस फिल्म के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं और हो सकता है कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो. इस किरदार को अच्छी तरह से निभाने के लिए श्रद्धा ने भारतीय टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद से भी टिप्स ले चुकी हैं.

साथ ही श्रद्धा साइना नेहवाल से भी भी कई बार मिल चुकी हैं. आप भी एक नजर डालिए इस तस्वीर पर : -

आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते कर रहे हैं और यह फिल्म भूषण कुमार के प्रोडक्‍शन में बन रही हैं. हाल ही में श्रद्धा कपूर को 'स्‍त्री' और 'बत्‍ती गुल मीटर चालू' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. दोनों ही फिल्म को ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में श्रद्धा के साथ शाहिद कपूर और दिव्येन्दू शर्मा मुख्य भूमिका में थे. वहीं फिल्म 'स्त्री' में श्रद्धा के अलावा राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों ने भी अहम भूमिका निभाई थी