Sara Ali Khan: सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रग्स केस (Drugs Case) में हाल ही में सारा अली खान का नाम सामने आया था जिससे बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की एसआईटी टीम (SIT Team) ने सारा से मुंबई में पूछताछ की. इस केस में सारा का नाम सामने आने के बाद मीडिया में खबरें थी कि उनके पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपने बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और वाइफ करीना कपूर के साथ मुंबई से दिल्ली चले गए थे क्योंकि वो खुदको इस मामले से दूर रखना चाहते थे.
अब एक मीडिया पोर्टल से हुई बातचीत में सैफ ने इस सवाल का भी जवाब दिया है. सैफ ने कहा कि अगर सारा से वो किसी बात को लेकर परेशान हैं तो इसका ये मतलब नहीं है कि तैमूर उसे ठीक कर देंगे. उन्होंने बताया कि वो अपने तीनों बच्चों से एक समान प्रेम करते हैं.
View this post on Instagram
Happiest birthday little Tim Tim 🤗🎂🧁💓🌈🧿💋💥👼 #munchkin #cutiepie #birthdayboy
ये बात सच है कि सैफ तैमूर के साथ अपना ज्यादा समय बिताते हैं लेकिन वो सारा और बेटे इब्राहीम अली खान के साथ लगातार संपर्क में रहते हैं. सैफ का मानना है कि उनके तीनों बच्चों की उनके दिल में एक अलग जगह है.
सैफ ने कहा कि समय के साथ भावनाएं बदलती रहती हैं लेकिन प्रेम बना रहता है. अब वो सारा और इब्राहीम के साथ घंटों तक चैट कर सकते हैं लेकिन वो तैमूर के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं. आपको बता दें कि ड्रग्स केस में सारा के अलावा दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से भी पूछताछ की गई है.