अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'आंखें' (Aankhen) की गिनती बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन थ्रिलर फिल्म्स में होती है. अब इस फिल्म का सीक्वल भी बनने जा रहा है. खबरों की माने तो जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline fernandez) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन और परेश रावल (Paresh Rawal) पहले ही इस फिल्म का हिस्सा बने चुकें हैं और अनीस बज्मी (Anees Bazmee) इस बार 5 किरदारों की कहानी दर्शाना चाहते हैं.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, "सैफ और अनीस पिछले कुछ सालों से साथ काम करना चाह रहे हैं. अनीस को सेकंड मेल लीड की तलाश थी और उन्होंने सैफ को अप्रोच किया. अक्षय कुमार ने जो किरदार पहले पार्ट में निभाया था, सैफ इस फिल्म में वैसा ही किरदार निभाएंगे. सैफ 'रेस' जैसी सफल थ्रिलर फिल्मों का हिस्सा रहें है. इसलिए उन्होंने इस ऑफर को तुरंत स्वीकार कर लिया."
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें:- सैफ अली खान ने शेयर की अपनी #MeToo स्टोरी, कहा- वो याद करके आज भी आता है गुस्सा
आपको बता दें कि फिल्म 'आंखें' में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुष्मिता सेन जैसे सितारें अहम भूमिका में थे. विपुल अमृतलाल शाह ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. यह फिल्म 5 अप्रैल, 2002 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.