Rohit Shetty Horror Film: हॉरर की दुनिया में कदम रखेंगे रोहित शेट्टी, नुसरत भरुचा निभाएंगी रहस्यमयी किरदार
हाई ऑक्टेन एक्शन और ब्लॉकबस्टर कॉप यूनिवर्स के लिए मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी अब एकदम नए और अनजाने जॉनर में कदम रखने जा रहे हैं – हॉरर.
Rohit Shetty Horror Film: हाई ऑक्टेन एक्शन और ब्लॉकबस्टर कॉप यूनिवर्स के लिए मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी अब एकदम नए और अनजाने जॉनर में कदम रखने जा रहे हैं – हॉरर. इंडस्ट्री सूत्रों की मानें तो शेट्टी एक नई हॉरर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं जो फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी अभिनेत्री नुसरत भरुचा. इस फिल्म का टाइटल फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन डायरेक्शन की कमान संभाल रहे हैं ई निवास – जिनकी गिनती इंडस्ट्री में शार्प स्टोरीटेलिंग और एटमॉस्फेरिक टेंशन को बखूबी पेश करने वाले निर्देशकों में होती है. प्रोजेक्ट से जुड़े एक सोर्स के मुताबिक, “ई निवास का रॉ और ग्रिटी विज़न इस फिल्म को और भी डरावना और रियल बनाएगा – जो कि रोहित शेट्टी चाहते हैं.”
फिल्म की कहानी reportedly एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने अतीत के एक खौफनाक राज से जुड़े सुपरनैचुरल फोर्सेज का सामना करती है. यह सफर केवल डरावना नहीं बल्कि इमोशनल और साइकोलॉजिकल भी होगा, जिसमें गहराई के साथ थ्रिल भी होगा. यह फिल्म रोहित शेट्टी के करियर में एक नया मोड़ है, क्योंकि वो पहली बार हॉरर जॉनर को एक्सप्लोर कर रहे हैं. उनकी प्रोडक्शन कंपनी के लिए भी यह एक बोल्ड स्टेप है. वहीं नुसरत भरुचा के लिए भी यह एक अहम मौका है – जिन्होंने पहले छोरी जैसी फिल्म से हॉरर में खुद को आजमाया था. अब इस फिल्म से वह एक और layered और intense परफॉर्मेंस देने की तैयारी में हैं.
रोहित शेट्टी का हॉरर फिल्म में पहला कदम:
फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट या बाकी स्टार कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है, लेकिन फैन्स को इस अनोखे कॉम्बिनेशन का बेसब्री से इंतजार है.