अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) इन दिनों अमेरिका (America) में अपना इलाज करवा रहे हैं. खबरों की माने तो वह किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं लेकिन अभी तक उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा था. अब उनकी सेहत से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. अभिनेता ने पहली बार अपने स्वास्थ्य को लेकर खुलासा किया है. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए ऋषि कपूर ने कहा कि, "मेरा इलाज चल रहा है. मुझे उम्मीद है कि मेरा स्वास्थ्य जल्द ही ठीक हो जाएगा और भगवान की इच्छा रही तो जल्द ही भारत वापिस लौटूंगा."
इसके आगे ऋषि कपूर ने कहा कि, "ये ट्रीटमेंट एक लंबी प्रोसेस है और इसके लिए काफी पेशेंस की जरुरत है. मुझ में धैर्य की बहुत कमी है. मैं अभी फिल्मों के बारे में विचार नहीं कर रहा हूं. मैं अपने माइंड को रिलैक्स करना चाहता हूं." रिपोर्ट के अनुसार अगर ट्रीटमेंट ठीक से हुआ तो ऋषि कपूर अप्रैल में भारत वापिस लौट सकते हैं."
यह भी पढ़ें:- बीमार ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे शाहरुख खान, गौरी खान और सुहाना, देखें फोटोज
आपको बता दें कि ऋषि कपूर को पिछले साल अगस्त के महीने में रिलीज हुई फिल्म 'मुल्क' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया था. 'मुल्क' में ऋषि के अलावा तापसी पन्नू और आशुतोष राणा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी. इस फिल्म को समीक्षकों से काफी अच्छे रिव्यूज मिले थे.