कोरोना वायरस: ऋषि कपूर ने कहा पाकिस्तान के लोग भी हमारे प्रिय, पीएम इमरान खान को दी ये बड़ी सलाह
इमरान खान और ऋषि कपूर (Image Credit: Getty/Yogen Shah)

दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 8000 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. पूरी दुनिया कोरोना के काट को ढूंढ रही है. हालांकि अभी तक इसमें सफलता नहीं मिल सकी है. भारत में भी कोरोना के 169 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में हर कोई इस महामारी से बचकर रहने की सलाह दे रहा है. इस बीच बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम इमरान खान (Imran Khan) को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की है. दरअसल अब तक पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 450 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में ऋषि कपूर ने पुराने रिश्तों को हवाला देते हुए इमरान खान से संक्रमण के खिलाफ जरूरी कदम उठाने की अपील की है.

ऋषि कपूर ने ट्वीट करके हुए लिखा कि मैं पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर इमरान खान से ये अपील करना चाहता हूं कि इस हालात में वो पर्याप्त सावधानी बरतें. पाकिस्तान के लोग भी हमारे प्रिय हैं. एक वक्त पर हम एक थे. हम एक दूसरे की चिंता करते हैं. ये ग्लोबल क्राइसिस है. इसमें कोई ईगो नहीं होना चाहिए. हम आप सभी से प्यार करते हैं. इंसानियत जिंदाबाद.

आपको बता दे कि कोरोना वायरस (Coronavirus)  को लेकर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए जनता कर्फ्यू की मांग की है. मोदी ने कहा कि अभी तक , विज्ञान कोरोना महामारी से बचने के लिए कोई निश्चित उपाय नही सूझा सका है और न ही इसकी कोई वैक्सीन बन पाई है. ऐसी स्थिति में चिंता बढ़नी स्वाभाविक है. प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करने कहा है.