Fact Check: ऋषि कपूर के अंतिम पलों में डॉक्टर ने गाना गाकर किया मनोरंजन? जानें इस Viral Video की सच्चाई
अस्पताल में डॉक्टर के साथ ऋषि कपूर (Photo Credits: Instagram)

Rishi Kapoor Video: बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर ऋषि कपूर ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बुधवार की रात को उन्हें मुंबई के सर एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद आज खबर आई कि उनका निधन हो गया है. उनके परिवार द्वारा जारी किये गए आधिकारिक बयान में उन्होंने बताया कि किस तरह से डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ इस घड़ी में उनका साथ देते हुए हर पल उनकी देखभाल में जुटे हुए थे.

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे ऋषि कपूर का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है. इस वीडियो में ऋषि अस्पताल के बेड पर लेते हुए नजर आ रहे हैं और बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने गाना गाकर अस्पताल के रूम में उनका मनोबल बढ़ाया. ये भी पढ़ें: RIP Rishi Kapoor: ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने अस्पताल पहुंचे अभिषेक बच्चन, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

Rishi Kapoor ji listening to a song last night at the Hospital and blessing the Doctor. . . #rishikapoor #riprishikapoor

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) on

वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड नाम के एक पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो डॉक्टर ऋषि कपूर की फिल्म 'दीवाना' का गाना 'तेरे दर्द से दिल आबाद रहा' गाता हुआ नजर आ रहा है.

गाना सुनकर ऋषि भी काफी खुश हो जाते हैं और उस डॉक्टर को आशीर्वाद देते हुए कहते हैं कि खूब मेहनत करो और बढ़ों. इंटरनेट पर अब ऋषि का ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर उनके फैंस की आंखें नम हो उठी हैं.

आपको बताना चाहेंगे कि ये वीडियो असल में ऋषि कपूर का पुराना वीडियो है. इंटरनेट पर जांच पड़ताल करने पर पता चलता ही कि इस वीडियो को फरवरी, 2020 में यूट्यूब पर शेयर किया गया था.

बताते चलें कि ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार मुंबई में मरीन लाइन्स स्थित चंदनवाड़ी शमशान  भूमि में किया जाएगा. इस दौरान मात्र 20 लोगों को उपस्थित रहने की इजाजत दी गई है.

Fact check

Fact Check: ऋषि कपूर के अंतिम पलों में डॉक्टर ने गाना गाकर किया मनोरंजन? जानें इस Viral Video की सच्चाई
Claim :

यह ऋषि कपूर का आखिरी वीडियो है

Conclusion :

यह पहले का वीडियो है

Full of Trash
Clean