RIP Rajiv Kapoor: Raj Kapoor के छोटे बेटे राजीव कपूर के निधन की खबर सुनकर Lata Mangeshkar ने लिखा ये इमोशनल ट्वीट
राजीव कपूर और लता मंगेशकर (Photo Credits: Instagram)

Rajiv Kapoor Passes Away: बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक और शोमैन राज कपूर के छोटे बेटे राजीव कपूर का निधन हो गया. 58 वर्षीय राजीव को आज हार्ट अटैक (Heart Attack) आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन की खबर सुनकर न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर पसर गई है.

ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर के निधन की खबर सुनने के बाद स्वर-कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने भी ट्विटर के जरिए उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है. लता ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे अभी पता चला कि राज कपूर साहब के छोटे बेटे, गुनी अभिनेता राजीव कपूर का आज स्वर्गवास हुआ. सुनके मुझे बहुत दुख हुआ. इश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे यही मेरी प्रार्थना."

राजीव कपूर की भाभी नीतू सिंह (Neetu Singh) ने भी इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आरआईपी."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)

बता दें कि राजीव ने फिल्म 'एक जान हैं हम' (1983) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अपने पिता राज कपूर द्वरा निर्देशित आखिरी फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में उन्होंने मुख्य किरदार निभाया था. आखिरीबार राजीव फिल्म 'जिम्मेदार' (1990) में नजर आए थे जिसके बाद उन्होंने निर्माता और निर्देशक के रूप अपनी नई शुरुआत की.