फिल्मकार रिया कपूर ने 'मी टू' को बताया बड़ा कदम, कहा- बॉलीवु़ड में बहुत से मुखर लोग

फिल्मकार रिया कपूर (Rhea Kapoor) का कहना है कि बॉलीवुड में 'मी टू' (Me Too) अभियान महिलाओं को अपनी आवाज तलाशने के लिए सही दिशा में एक बड़ा कदम था और अब फिल्म जगत में बहुत से मुखर लोग हैं...

रिया कपूर (Photo Credit- Instagram)

नई दिल्ली:  फिल्मकार रिया कपूर (Rhea Kapoor) का कहना है कि बॉलीवुड में 'मी टू' (Me Too) अभियान महिलाओं को अपनी आवाज तलाशने के लिए सही दिशा में एक बड़ा कदम था और अब फिल्म जगत में बहुत से मुखर लोग हैं. रिया ने यहां आईएएनएस को बताया, "यहां (फिल्म जगत में) बहुत से मुखर लोग हैं..लोग अपनी आवाज को तलाशना सीख रहे हैं. हम यह जानने के लिए उठ खड़े हुए हैं कि जो भी हम सोचते और कहते हैं उसका मूल्य है..इसलिए मुझे लगता है कि यहां बहुत से लोग हैं जो अपनी आवाज को तलाश चुके हैं और बोलने में पर्याप्त रूप से सशक्त हैं."

उन्होंने कहा, "'मी टू' अभियान महिलाओं को अपनी आवाज तलाशने के लिए सही दिशा में एक बड़ा कदम था और पुरुषों के लिए उनकी आवाज को समझना उनका समर्थन करेगा." 32 वर्षीय निर्माता ने कहा कि मुखर होने के लिए जिम्मेदार होना भी बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Filmfare Awards 2019: आलिया भट्ट ने स्टेज पर कहा ‘I Love You’, कुछ इस तरह शरमाए रणबीर कपूर, Video वायरल

रिया अनिल कपूर की बेटी और अभिनेत्री सोनम के. आहूजा (Sonam Kapoor) व हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) की बहन हैं. उन्होंने 2010 में 'आयशा' के साथ बतौर फिल्म निर्माता के रूप में अपना सफर शुरू किया था और बाद में उन्होंने 'खूबसूरत' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों का निर्माण किया.

Share Now

\