Sushant Singh Rajput को याद कर भावुक हुईं Rhea Chakraborty, बरसी पर Photo पोस्ट कर लिखा- तुम्हारे बिना जिंदगी का कोई अर्थ नहीं
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज बरसी है. एक्टर की पुण्यतिथि पर उनके लाखों फैंस आज सोशल मीडिया के जरिए उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने आज इंटरनेट पर उनके साथ अपना एक वीडियो पोस्ट कर उन्हें स्पेशल ट्रिब्यूट दिया था.
RIP Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज बरसी है. एक्टर की पुण्यतिथि पर उनके लाखों फैंस आज सोशल मीडिया के जरिए उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने आज इंटरनेट पर उनके साथ अपना एक वीडियो पोस्ट कर उन्हें स्पेशल ट्रिब्यूट दिया था.
अब सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने भी उन्हें याद करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैसेज पोस्ट कर उनके उनकी लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. रिया ने बताया कि सुशांत के जाने के बाद उनके लिए जिंदगी कितनी कठिन हो गई है और वो किस तरह से इससे संघर्ष कर रही हैं.
रिया ने इंस्टाग्राम पर मैसेज पोस्ट करते हुए लिखा, "यहां एक लम्हा नहीं होता जब मुझे इस बात पर विश्वास होता है कि तुम नहीं हो. वो कहते हैं समय सब ठीक कर देता है लेकिन तुम मेरे समय और सब कुछ थे. मैं जानती हूं तुम अब मेरे गार्डियन एंजेल हो और मुझे अपने टेलिस्कोप के जरिए चांद से देख रहे हो और मेरी रक्षा कर रहे हो."
रिया ने आगे लिखा, "मैं तुम्हारे आने का हर दिन इंतजार करती हूं, तुम्हें हर जगह खोजती हूं- मैं जानती हूं तुम यही मेरे पास हो. ये चीज मुझे हर दिन तोड़ती है और मैं तुम्हें ये कहते हुए सोचती हूं, 'तुम्हें इसका सामना करना होगा बेबु' और फिर मैं इस तरह से मैं अगले दिन की ओर बढ़ती हूं. जब भी मैं सोचती हूं कि तुम मेरे पास नहीं, भावनाओं की एक बौछार मेरे शरीर से गुजरती है. इसे लिखते समय भी मेरा दिल दुखता है, मेरा दिल इसे महसूस करने की पीड़ा को सहता है. तुम्हारे बिना जिंदगी नहीं है. तुम इसके साथ इसके अर्थ को भी ले गए."
रिया ने अंत में लिखा, "इस घाव को भरा नहीं जा सकता है...तुम्हारे बिना, मैं यहां स्थिर खड़ी हूं. मेरे स्वीट सनशाइन बॉय, मैं तुम्हें हर रोज मालपुआ देने का वादा करती हूं और तुम्हारे लिए क्वांटम फिजिक्स के सारे किताब पढ़ने को तैयार हूं- कृपया मेरे पास वापस आ जाओ. मैं तुम्हें बेहद मिस कर रही हूं माय बेस्टफ्रेंड, माय मैन, माय लव...बेबु और पुटपुट फॉरएवर."