अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) पर अपना बयान देते हुए कहा कि उन्हें क्लौस्ट्रफ़ोबिया (Claustrophobia) था, जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोगों ने एक बार फिर से उन्हें जमकर ट्रोल किया और साथ ही गुरुवार को पूरे दिन ट्विटर क्लौस्ट्रफ़ोबिया शब्द जबरदस्त ट्रेंड में रहा. रिया ने सुशांत पर बात करते हुए कहा कि पिछले साल यूरोप ट्रिप के लिए उड़ान भरने से पहले उन्होंने अपनी इसी बीमारी से निपटने के लिए मोडाफिनिल नामक दवाई ली थी.
इस पर एक यूजर ने मोडाफिनिल की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "मुझे याद नहीं कि मैं यह कब से ले रहा हूं. मुझे कभी भी रात में नींद न आने की बीमारी नहीं रही. मैं खुद एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा हूं। इस दवा से आपके सतर्कता स्तर में सुधार आता है." यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: ड्रग्स सप्लाई की गुत्थी सुलझाने के लिए एनसीबी 20 लोगों से करेगी पूछताछ
I don't even remember from how long I am taking these I never suffered sleepless night, I am myself studying mbbs, this molecule improves your alertness level 🤣🤣 I feel like laughing #claustrophobia pic.twitter.com/X1nuLcnTWi
— Vivek Nandan (@vivek5100) August 27, 2020
किसी ने लिखा, "हैशटैगक्लॉस्ट्रोफोबिया नहीं एस्ट्रोफाइल था सुशांत."
#claustrophobia,#ShameOnAajTak #BoycottAajtak
This called Claustrophobia 👇 pic.twitter.com/XlMgRhGJDw
— Rekha Humble (@HumbleRekha) August 27, 2020
एक ने कमेंट करते हुए लिखा, "यह अब दोषियों के लिए एक मजाक का विषय बन गया है. या तो उन्हें वाकई में यह नहीं पता कि सुशांत किस चीज के लिए सक्षम थे या फिर उनमें यह आत्मविश्वास आ गया है कि वे पकड़े नहीं जाएंगे. यह दावा करना कि सुशांत को हैशटैगक्लॉस्ट्रोफोबिया था, यह बेवकूफी से परे है."