Republic Day 2019: गणतंत्र दिवस के अवसर पर ये 5 गाने आपके अंदर जगाएंगे देशभक्ति की भावना, देखें वीडियो

26 जनवरी, 2019 को देशभर में 70वां गणतंत्र दिवस ( 70th Republic Day) मनाया जाएगा. सन 1950 में इसी दिन भारत (India) में संविधान (Constitution) लागू हुआ था और हमारा देश एक गणतांत्रिक राष्ट्र बना था

बॉलीवुड Priyanshu Idnani|
Republic Day 2019: गणतंत्र दिवस के अवसर पर ये 5 गाने आपके अंदर जगाएंगे देशभक्ति की भावना, देखें वीडियो
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ये 5 गाने आपके अंदर जगाएंगे देशभक्ति की भावना (Photo Credits: Youtube)

26 जनवरी, 2019 को देशभर में 70वां गणतंत्र दिवस ( 70th Republic Day) मनाया जाएगा. सन 1950 में इसी दिन भारत (India) में संविधान (Constitution) लागू हुआ था और हमारा देश एक गणतांत्रिक राष्ट्र बना था. हर साल पूरे देश में इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह दिन भारतवासियों के लिए बेहद खास है. वैसे बॉलीवुड में देशभक्ति पर कई गाने बने हैं. आज हम आपको ऐसे ही पांच गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो गणतंत्र दिवस के अवसर पर आपके अंदर देशभक्ति की भावना जगाएंगे.

1. वंदे मातरम (Vande Mataram)

ए आर रहमान ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. यह गीत ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर है. राष्ट्रीय त्योहारों के अवसर पर ज्यादातर लोग इस गाने को सुनना पसंद करते हैं.

2. रंग दे बसंती (Rang De Basanti)

यह फिल्म 'रंग दे बसंती' का गाना है. दलेर मेहंदी ने इस गाने को गाया है और ए आर रहमान ने इसका संगीत दिया है.

3. चक दे इंडिया (Chak de India)

बॉलीवुड Priyanshu Idnani|
Republic Day 2019: गणतंत्र दिवस के अवसर पर ये 5 गाने आपके अंदर जगाएंगे देशभक्ति की भावना, देखें वीडियो
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ये 5 गाने आपके अंदर जगाएंगे देशभक्ति की भावना (Photo Credits: Youtube)

26 जनवरी, 2019 को देशभर में 70वां गणतंत्र दिवस ( 70th Republic Day) मनाया जाएगा. सन 1950 में इसी दिन भारत (India) में संविधान (Constitution) लागू हुआ था और हमारा देश एक गणतांत्रिक राष्ट्र बना था. हर साल पूरे देश में इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह दिन भारतवासियों के लिए बेहद खास है. वैसे बॉलीवुड में देशभक्ति पर कई गाने बने हैं. आज हम आपको ऐसे ही पांच गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो गणतंत्र दिवस के अवसर पर आपके अंदर देशभक्ति की भावना जगाएंगे.

1. वंदे मातरम (Vande Mataram)

ए आर रहमान ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. यह गीत ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर है. राष्ट्रीय त्योहारों के अवसर पर ज्यादातर लोग इस गाने को सुनना पसंद करते हैं.

2. रंग दे बसंती (Rang De Basanti)

यह फिल्म 'रंग दे बसंती' का गाना है. दलेर मेहंदी ने इस गाने को गाया है और ए आर रहमान ने इसका संगीत दिया है.

3. चक दे इंडिया (Chak de India)

यह शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' का गाना है. सुखविंदर सिंह द्वारा गाए गए इस गीत का म्यूजिक सलीम-सुलेमान ने दिया है.

यह भी पढ़ें:-   Republic Day 2019: दिल्ली में आतंकियों के घुसने की आशंका, चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी पैनी नजर

4. ऐ वतन (Ae Watan)

आलिया भट्ट स्टारर 'राजी' का यह गीत दर्शकों को काफी पसंद आया था. अरिजीत सिंह ने इस गाने में अपनी मधुर आवाज दी है और शंकर एहसान लॉय ने इसका म्यूजिक दिया है.

5. है प्रीत जहां की रीत सदा (Hai Preet Jahan Ki Reet)

यह मनोज कुमार की फिल्म 'पूरब और पश्चिम' का गीत है. महेंद्र कपूर ने इस गीत को गाया है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot