Remo D'souza Health Update: हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती रेमो डिसूजा का हाल जानने पहुंचे धर्मेश और एक्टर आमिर अली, बताया अब ऐसी है तबीयत!

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को आज हार्ट अटैक आने के मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भारती कराया गया है जहां डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में जुटी हुई है.

रेमो डिसूजा और धर्मेश (Photo Credits: Instagram)

Remo D'souza Health Update: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को आज हार्ट अटैक आने के मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भारती कराया गया है जहां डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में जुटी हुई है. मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, रेमो को सीने में तेज दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू वॉर्ड में भर्ती किया गया है.

रेमो के अस्पताल में भर्ती होने की खबर जानने के बाद बॉलीवुड कोरियोग्राफर धर्मेश (Dharmesh), कृति महेश (Kruti Mahesh) और साथ ही एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) कोकिलाबेन अस्पताल उनका हाल जानने पहुंचे. इधर धर्मेश ने मीडिया की ओर इशारा करते हुए कहा, "हां वो ठीक हैं, टेंशन की कोई बात नहीं."

ये भी पढ़ें: Remo D’Souza Suffers Heart Attack: रेमो डिसूजा को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुए भर्ती

धर्मेश ने बताया कि रेमो की सेहत अब पहले से स्थिर है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि रेमो की एंजियोप्लास्टी की गई है जिसके बाद उनके दिल से ब्लॉकेज गटाने के लिए उन्हें आईसीयू में रखा गया है. रेमो को लेकर ये खबर सामने आने के बाद उनके तमाम फैंस उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं.

आपको बता दें कि शक्ति मोहन, अदनान सामी, उर्वशी रौतेला और गुरु रंधावा समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज ने रेमो के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है.

Share Now

\