सुनील दत्त भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं पर आज भी उनके दमदार अभिनय का लोहा सब मानते हैं. अपने 40 साल के लम्बे करियर में सुनील दत्त ने करीबन 20 फिल्मों में एक डकैत का किरादर निभाया था. वह सिर्फ एक एक्टर ही नहीं बल्कि निर्माता और निर्देशक भी थे. इसके अलावा उन्होंने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई थी. सुनील दत्त को भारत सरकार ने पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया था.
आज दिवंगत सुनील दत्त की 89वी जन्म तिथि है और इस अवसर पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिनके बारे में बहुत कम लोगों ने सुना होगा.
1.सुनील दत्त का असली नाम बलराज दत्त था. उनका जन्म पंजाब राज्य के झेलम जिले के ख़ुर्द गांव में हुआ था, जो अभी पाकिस्तान में है.
2. मुंबई के जय हिन्द कॉलेज से ग्रैजुएशन करने के बाद सुनील ने एक ब्रिटिश एडवरटाइजिंग एजेंसी में काम किया था.
3. सन 1995 में सुनील दत्त ने फिल्म 'रेलवे प्लेटफॉर्म' से बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखे थे.
4. फिल्म 'मदर इंडिया' में नरगिस ने सुनील दत्त की मां का किरदार निभाया था. इस फिल्म के सेट पर लगी आग के दौरान सुनील दत्त ने नरगिस को बचाया था जिसके बाद नरगिस को उनसे प्यार हो गया था.
5. सुनील दत्त 2 बार बेस्ट एक्टर कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीत चुके थे.
6. कैंसर के कारण नरगिस की मृत्यु हुई थी. इस वजह से सुनील दत्त ने नरगिस दत्त फाउंडेशन की स्थापना की थी जहां
कैंसर पेशेंट्स का इलाज किया जाता था.
7. 25 मई, 2005 को हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हुई थी.
8. सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त की बायोपिक में परेश रावल उनका किरदार निभा रहे हैं.