एक्टर Ranvir Shorey को हुआ कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर बताया अपनी तबीयत का हाल
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. रणवीर ने बताया कि उनमें कोविड-19 के हलके लक्षण देखने को मिले हैं और इसी के चलते वो खुदको क्वारंटाइन कर रहे हैं.
Ranvir Shorey Tests Positive for COVID-19: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. रणवीर ने बताया कि उनमें कोविड-19 के हलके लक्षण देखने को मिले हैं और इसी के चलते वो खुदको क्वारंटाइन कर रहे हैं. रणवीर ने आज सुबह ट्वीट कर इस बात की जानकारी अपने सभी फैंस और फॉलोअर्स को दी है.
रणवीर ने ट्विटर पर लिखा, "मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं. लक्षण अभी हलके हैं. मैं क्वारंटाइन में जा रहा हूं." सोशल मीडिया पर रणवीर के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, तहसीन पूनावाला समेत कई लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए उन्हें अपनी विशेस भेजी हैं.
बता दें कि रणवीर आखिरी बार कुणाल खेमू की फिल्म 'लूटकेस' में नजर आए थे. फिल्म में वो इंस्पेक्टर कोलते के किरदार में थे. इन दिनों वो अपनी आनेवाली फिल्म 'मुंबईकर' पर काम कर रहे हैं. रणवीर ने अपने करियर में 'खोसला का घोसला', 'ट्रैफिक सिंग्नल', 'भेजा फ्राई' समेत अन्य कई फिल्मों से अपनी पहचान बनाई.