बच्चे की डिलीवरी इमरजेंसी नहीं- रणवीर शोरे ने उन्हें ऐसा कहने वाले पुलिस अफसर की मुंबई पुलिस से की शिकायत

बॉलीवुड एक्टर रणवीर शोरे आज अपने घर पर काम करने वाले एक कर्मचारी को उनकी पत्नी की डिलीवरी के लिए अस्पताल ले जा रहे थे जब पुलिस ने रास्ते में उन्हें रोककर उनकी गाड़ी जब्त कर ली. रणवीर ने इस बात की शिकायत करते हुए ट्विटर पर मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

रणवीर शोरे (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर रणवीर शोरे (Ranvir Shorey) आज अपने घर पर काम करने वाले एक कर्मचारी को उनकी पत्नी की डिलीवरी के लिए अस्पताल ले जा रहे थे जब पुलिस ने रास्ते में उन्हें रोककर उनकी गाड़ी जब्त कर ली. रणवीर ने इस बात की शिकायत करते हुए ट्विटर पर मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. रणवीर ने कहा कि वहां मौजूद अफसर का कहना है कि ये गर्भवती महिला के बच्चे की डिलीवरी (Delivery) उनके लिए इमरजेंसी केस नहीं है.

रणवीर ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, "मेरे कार इसलिए जब्त की जा रही है क्योंकि मैं अपने घरेलू कर्मचारी को उसकी पत्नी की डिलीवरी के लिए अस्पताल ले जा रहा था. यहां मौजूद अफसर का कहना है कि बच्चे की डिलीवरी इमरजेंसी केस नहीं है. कृपया सलाह दें."

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने दो महीने के बाद अपने माता-पिता से की मुलाकात, कुछ वक्त साथ बिताकर फार्महाउस पर लौटे

इसके बाद अपने अगले ट्वीट में रणवीर ने कहा, "एक तरफ अन्य अफसरों ने मामलों को समझा वहीं जोगेश्वरी हाईवे पुलिस के अफसर विजय के कदम ने एक एफआईआर दर्ज करके मेरी गाड़ी जब्त कर ली. ये साफतौर पर हैरेसमेंट है."

इसके बाद रणवीर ने अपने अगले ट्वीट में कहा, "मेरी गाड़ी जब्त करके मुझे परेशान करने के अलावा मेरे गरीब ड्राइवर पर भी एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. पुलिस इंस्पेक्टर विजय कदम यहां मीडिया से मेरी गाड़ी जब्त होने को लेकर भी बात कर रहे हैं."

एक्टर ने अंत में अपनी परेशानी बयां करते हुए कहा, "एक पुलिस अफसर की मनमानी के चलते मुझे अपनी कार गंवानी पड़ सकती है और मेरे निर्दोष ड्राइवर पर एफआईआर. तीन घंटे बीत चुके हैं और इस मामले की कोई सुनवाई नहीं हुई."

एक्टर के इस ट्वीट के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने जवाब देते हुए उनसे डायरेक्ट मैसेज के जरिए पूरी जानकारी शेयर करने को कहा.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र और खासतौर पर मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले दिन ब दिन बढ़ रहे हैं. इस बात को मद्देनजर रखते हुए यहां पुलिस और प्रशासन इस जद्दोजहद में जुटी हुई है कि लॉकडाउन के तय नियमों का पालन सुचारू रूप से किया जाए.

Share Now

\